अब अध्यापक निकला पॉजिटिव, 12वीं बोर्ड की परीक्षा में था ड्यूटी पर, अभिभावकों में मचा हड़कंप - Khulasa Online अब अध्यापक निकला पॉजिटिव, 12वीं बोर्ड की परीक्षा में था ड्यूटी पर, अभिभावकों में मचा हड़कंप - Khulasa Online

अब अध्यापक निकला पॉजिटिव, 12वीं बोर्ड की परीक्षा में था ड्यूटी पर, अभिभावकों में मचा हड़कंप

बाड़ी। जिला सहित उपखंड क्षेत्र में कोरोना का खौफ छाया है। ऐसे में लगातार मरीज सामने आ रहे हैं। जिले का आंकड़ा देखते ही देखते मात्र कुछ दिनों में छह सौ के करीब पहुंच गया है। ऐसे में बाड़ी उपखंड क्षेत्र में बन रही कोरोना की चेन से ना केवल स्थानीय प्रशासन बल्कि चिकित्सा महकमा भी थर्राया हुआ है। किसी ने सोचा भी नहीं था की बाड़ी जैसे छोटे कस्बे से दो सौ की संख्या में मरीज निकल सकते है। गुरुवार की देर शाम आई जांच रिपोर्ट में आए 5 कोरोना पॉजिटिव में से 3 महिलाओं सहित एक सरकारी अध्यापक शामिल है। गंभीर बात यह है की उक्त सरकारी अध्यापक ने गुरुवार को ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं बोर्ड परीक्षा में शहर के एक परीक्षा केंद्र पर वीक्षक के रूप परीक्षा आयोजित कराई है। ऐसे में जिस कक्ष में उसकी ड्यूटी लगी, उसमें परीक्षा दे रहे विद्यार्थी और परीक्षा केंद्र के अन्य स्टाफ के साथ शिक्षा विभाग के आला अधिकारी सकते में है। हालांकि शुक्रवार को संक्रमित वीक्षक सहित पांचों मरीजों का उपचार शुरू करा दिया गया है। जानकारी के अनुसार शहर में गुरुवार की देर शाम आई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सूची में राजकीय स्कूल का एक अध्यापक और दो महिलाओं सहित पांच पॉजिटिव मिले। उक्त अध्यापक की ड्यूटी शहर के अग्रसेन विद्यापीठ स्थित परीक्षा केंद्र पर वीक्षक के रूप में लगी हुई थी। गुरुवार को इस परीक्षा केंद्र पर 12वीं कक्षा के 231 विद्यार्थियों ने हिंदी साहित्य की परीक्षा दी थी। वीक्षक की ड्यूटी भी परीक्षा में एक कक्ष में लगाई गई। अग्रसेन सेंटर के केंद्र अधीक्षक विष्णु कुमार शर्मा ने बताया संक्रमित अध्यापक ने 22 और 25 जून को 2 दिन वीक्षक के रूप में काम किया है। परीक्षा केंद्र पर जो भी विद्यार्थी और स्टाफ आता है, उसकी प्रवेश से पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग होती है। जिसमें उक्त अध्यापक की भी स्क्रीनिंग हुई थी। लेकिन उसमें तापमान अधिक नहीं था। उक्त अध्यापक ने अपना सैंपल 22 जून को कराया था, लेकिन उसकी कोई जानकारी ना तो केंद्र अधीक्षक को दी और ना ही शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को। ऐसे में वह आराम से दोनों दिनों की परीक्षाओं में वीक्षक के रूप में काम करता रहा। केंद्र अधीक्षक के अनुसार परीक्षा केंद्र पर 231 बच्चे परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। 25 जून को हिंदी साहित्य की परीक्षा थी। जिसमें अध्यापक की ड्यूटी एक कक्ष में लगाई गई। कोरोना संक्रमित आने के बाद मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भेज दी है। दूसरी और संक्रमित अध्यापक ने बताया कि 22 जून को उसे हल्का बुखार, जुकाम और खांसी हुई थी। परीक्षा के बाद जब अस्पताल में दिखाने गया तो चिकित्सकों ने उसको कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी। इस पर उसने पर्चा लेकर अपना सैंपल दिया और घर वापस आ गया। इसके बाद 25 तारीख को जब उसकी ड्यूटी परीक्षा केंद्र पर लगी, तो स्वास्थ्य सही होने के चलते वह परीक्षा कराने चला गया। जहां से वापस लौटने पर देर शाम उसे कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है। चिकित्सा विभाग ने उसे होम आइसोलेट कर उपचार शुरू करा दिया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26