घर आई नई नवेली बहू को सिक्कों से तोला:सास ने मुंह दिखाई में दिया सरप्राइज

घर आई नई नवेली बहू को सिक्कों से तोला:सास ने मुंह दिखाई में दिया सरप्राइज

चूरू जिले में सास ने नई नवेली बहू को अनूठा सरप्राइज दिया। शादी के बाद पहली बार बहू घर आई तो उसे सिक्कों से तोला। यह देखकर वहां मौजूद सभी रिश्तेदार हैरान हो गए। तराजू में रखे सिक्कों का वजन करीब 50 Kg था। इसमें रखे 20 हजार रुपए के सिक्के मुंह दिखाई के शगुन के तौर पर बहू को दे दिए।

दरअसल, सिद्धमुख वार्ड नंबर-10 निवासी घड़सीराम इंदौरिया के बेटे योगेश की शादी मांडेडी हरियाणा में पूनम से हुई थी। सोमवार दोपहर को पूनम पहली बार ससुराल आई। सास राजबाला ने उसको मुंह दिखाई के रूप में उसके वजन के बराबर तोले गए 20 हजार रुपए के सिक्के दिए।

राजबाला ने बताया कि बहू के स्वागत के लिए कुछ नया करना चाहती थी, इसलिए उसका इस तरह से स्वागत किया है। उसको यह आइडिया उसकी सास तुलछा देवी ने दिया था। राजबाला ने बताया कि बहू को वह बेटी बनाकर लाई है और उसको बेटी के रूप में ही रखेंगे। बहू पूनम का कहना है कि इस अनोखे स्वागत को वह उम्र भर याद रखेगी। बहू के इस तरह के स्वागत की चर्चा सिद्धमुख के आसपास के गांवों में भी चल रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |