Gold Silver

अपनी ही शादी में विधायक नहीं पहुंचे, दुल्हन करती रह गई इंतजार

क्या आपने कभी सुना है कि दूल्हा अपनी शादी में ही आना भूल जाए, लेकिन ऐसा मामला ओडिशा में देखने को मिला। दरअसल ओडिशा के बीजू जनता दल के विधायक बिजय शंकर दास के खिलाफ उनकी गर्लफ्रें ड ने एफआईआर दर्ज कराया है। केस दर्ज में युवती ने दावा किया है कि वह विजय शंकर दास की गर्लफ्रें ड है और दोनों कई सालों से रिश्ते में है। वहीं दोनों कोर्ट मैरिज करने वाले थेए जहां शादी के लिए तय समय और स्थान पर बिजय नहीं पहुंचे।

रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार के दिन के लिए जगतसिंहपुर के सब.रजिस्ट्रार ऑफि स में तिरतोल निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बिजय की शादी का रजिस्ट्रार ऑफि स में एंट्री की गई थी। लेकिन शादी के लिए ना तो दूल्हा पुहंचा और ना ही उनके परिवार का कोई सदस्य युवती ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वादे के मुताबिक बिजय विवाह पंजीयक के कार्यालय नहीं पहुंचे।

जिसके बाद करीब रजिस्ट्रार ऑफि स में 3 घंटे इंतजार करने के बाद युवती सदर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह दावा किया है कि वह 3 साल से बिजय के साथ रिश्ते में थी लेकिन विधायक ने उसके साथ धोखाधड़ी और उत्पीड़न किया है।

Join Whatsapp 26