मोबाइल छीनने वाले बदमाशों ने कॉलेज की छात्रा पर किया चाकू से वार

मोबाइल छीनने वाले बदमाशों ने कॉलेज की छात्रा पर किया चाकू से वार

बीकानेर। शहर में महिलाएं व बालिकाएं सुरक्षित नहीं है क्योकि बदमाशों ने सारी हदें पार कर दी है आये दिन महिलाओं व लड़कियों के साथ होने वाली छेडख़ानी की घटनाएं सामने आ रही है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि राह चल रही लडक़ी का दुपप््टा खीचना, भद्दे कॉमेट करना हरकतें करते नजर आते है। कई बार महिलाओं व लड़कियों ने पुलिस को शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई है। जबकि शहर की एसपी एक महिला है जिसको पता है महिलाए कितनी सुरक्षित है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर महारानी कॉलेज में पढऩे वाली छात्राओं ने पुलिस को एक ज्ञापन दिया है जिसमें बताया कि लड़कियों की कॉलेज के आस पास महिला पुलिसकर्मियों की ड्यृटी लगाई जाये जिससे बदमाश पृवत्ति के लडक़े कॉलेज के आस पास नहीं रहे। कुछ दिन पहले ही कॉलेज में पढऩे वाली छात्रा से दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया जिसमें छात्रा बाल बाल बच गई उसके चेहरे में थोड़ी से खरोंच आई । बदमाश उसके हाथ से मोबाइल छिनने की कोशिश कर रहे थे। इस घटना के बारे में पुलिस को भी जानकारी नहीं है। अगर ऐसी घटनाएं घटित बीकानेर जैसे शहर में हो रही है कि वो अपने आपकों को कहां सुरक्षित समझेंगी। छात्र ने बताया कि
मंगलवार की बात है सुबह के 10 बजे थे। कालेज के पास मैं जैसे ही ऑटो से उतरी बाइक पर सवार दो लडक़े आए। भद्दा सा कमेंट करते हुए मेरे बिल्कुल समीप आ गए। मेरे हाथ में मोबाइल था। एक ने मोबाइल ही छीनने की कोशिश की। मैं पीछे हटी तो उसने दूसरे हाथ में चाकू ले रखा था, मेरे ऊपर वार किया। मेरे चेहरे पर चाकू लगा। लेकिन ज्यादा नहीं लगी। बाल-बाल बची। मैंने शोर मचाया तो लडक़े भाग गए। मैं भाग कर कॉलेज में जा घुसी। छुट्टीके बाद घर जाकर मम्मी को बता बताया।रोज ह रही हैं दुपट्टा खींचने की घटनाएं, सुरक्षा के इंतजाम नहींहम लोग रोज की छेडख़ानी से तंग आ गए हैं। यह इकलौती घटना नहीं है। कल भी कालेज के गेट पर एक और लडक़ी का दुपट्टा खींचने की कोशिश बाइक पर सवार तीन लडक़ों ने की थी। मनचलों ने कॉलेज आना-जाना दुश्वारकर रखा है। दो बजे तक अगर किसी लडक़ी को कॉलेज में रुकना पड़ जाता है तो डरते हुए ही निकलना पड़ता है। बीते एक सप्ताह से कुछ लडक़े हर रोज छेड़छाड़ कर रहे हैं। कब किसके साथ घटना हो जाय कुछ ठीक नहीं। कोईअकेली लडक़ी दिखी तो वह इन मनचलों का टारगेट बन जाती है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |