Gold Silver

बदमाशों के हौसले बुलंद युवक को कोर्ट में जाकर चाकू से बोला हमला

बीकानेर। बीकानेर के कोर्ट परिसर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब भीड़ से भरे कोर्ट परिसर में दो जने ने एक युवक पर चाकू से हमला बोल दिया। चाकू लगने से युवक घायल हो गया। उधर भीड़ का फायदा उठाते हुए आरोपी भागने में कामयाब हो गये। दरअसल, मामला 24 जुलाई का बताया जा रहा है। धोबी तलाई गली नम्बर तीन में रहने वाले आरिफ खान कायमखानी पुत्र अली शेर ने दो नामजद लोगों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी धोबी तलाई गली नम्बर 11 निवासी सिकन्दर मोयल पुत्र मुश्ताक खां व नितिन पुत्र भानुप्रकाश गौड़ है। आरोप है कि आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि नितिन ने चाकू से उसके सिर पर हमला किया। जिससे वह घायल हो गया। इसी दौरान मौके पर हडकंप मच गया और इसी अफरातफरी के बीच आरोपी भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26