आखिर कहां चली गई नाबालिग 13 दिनों के बाद भी पुलिस को नहीं लगा कोई सुराग - Khulasa Online आखिर कहां चली गई नाबालिग 13 दिनों के बाद भी पुलिस को नहीं लगा कोई सुराग - Khulasa Online

आखिर कहां चली गई नाबालिग 13 दिनों के बाद भी पुलिस को नहीं लगा कोई सुराग

बीकानेर।गंगाशहर थाना क्षेत्र में 12 जुलाई की रात को गायब हुई नाबालिग लडक़ी को मंगलवार को पूरे 13 दिन हो गए, लेकिन पुलिस सुराग नहीं लगा पाई और न ही परिजनों ने जिन युवक पर शक जताया है उसे पकड़ पाई। परिजनों का आरोप है कि आरोपी जिस गाड़ी से उनकी लडक़ी को ले गए थे, वह गाड़ी पुलिस ने बरामद कर ली है, परंतु न आरोपी पकड़ में आए और न ही उनकी लडक़ी को दस्तयाब किया गया। अब परिजन में डर सताने लगा है कि कहीं उनकी लडक़ी के साथ कोई अनहोनी घटना न हो जाए। यहां तक कि लडक़ी के परिजनों ने इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया है।जिसमें बताया कि 12 जुलाई कों हम सब हमारे घर पर रात को सो रहे थे। करीब दो बजे के लगभग उठा तो देखा कि उसकी नाबालिग पुत्री घर पर नहीं थी। आसपास पुत्री की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। फिर हमने इधर-उधर पता किया तो हमें मुरलीधर निवासी युवक पर शक हुआ तो हम रात को उसके घर पर गये, लेकिन युवक घर पर नहीं मिला। घर पर युवक का भाई व एक अन्य युवक मिले, जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। ज्ञापन में बताया कि उसके बाद हमने हमारे घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो वह युवक अपने बड़े भाई के साथ अपनी गाड़ी लेकर हमारे घर के आगे से निकलते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहे है तथा दोनों के साथ एक युवक भी था। हमने इन लोगों से मालूम किया तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, उल्टा हमें धमकाना शुरू कर दिया। ज्ञापन में परिजनों ने बताया कि इस प्रकरण में पुलिस थाना गंगाशहर में रिपोर्ट दर्ज करवायी, लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण हम सभी घर परिवार के लोग परेशान है। परिजनों ने बताया कि पुलिस ने वह गाड़ी बरामद कर ली, लेकिन उनकी पुत्री को दस्तयाब नहीं किया गया और न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26