घात लगाकर बैठे बदमाशों ने एक युवक को लौहे की रॉड व सरियों से पीटा

घात लगाकर बैठे बदमाशों ने एक युवक को लौहे की रॉड व सरियों से पीटा

बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में रात को अपनी दुकान के आगे घात लगाकर पहले से तैयार बदमाशों ने एक युवक पर लोहे की रॉड व सरियों से हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले में युवक गंभीर रूप सेघायल हो गया। इस मामले में घायल युवक ने चार जनों को नामजद किया है। दरअसल, मामला 01 सितम्बर रात पौने नौ बजे का बताया जा रहा है। मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक ताराचन्द ने बताया कि इसआशय की रिपोर्ट सुजानदेसर निवासी राहुल गहलोत पुत्र गुरुदयाल ने थाने में दी है।रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी अमित भाटी, पुरुषोत्तम भाटी, जगदीश भाटी, हीरालाल गहलोत तथा तीन अन्य है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि आरोपी बाबा रामदेव रोड स्थित अपनी दुकान के आगे पहले से घात लगाकर बैठें हुएथे। जैसे ही वह उनकी दुकान के पास पहुंचा। आरोपियों ने लोहे की रॉड व सरियों से उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |