राजीव गांधी भ्रमण पथ पर कवि चौपाल में काव्य की रसधार से श्रोता हुएआनंदित - Khulasa Online राजीव गांधी भ्रमण पथ पर कवि चौपाल में काव्य की रसधार से श्रोता हुएआनंदित - Khulasa Online

राजीव गांधी भ्रमण पथ पर कवि चौपाल में काव्य की रसधार से श्रोता हुएआनंदित

खुलासा न्यूज़ । सार्दुल स्कूल स्थित राजीव गांधी भ्रमण पथ पर साप्ताहिक काव्य पाठ कार्यक्रम कवि चौपाल की 429वीं कड़ी आयोजित की गई ।जिसमें दो दर्जन से अधिक कवियों, कवयित्रियों और शायरों ने अपनी रचनाओं से काव्य की ऐसी रसधार बहाई जिससे श्रोता आनंद के सागर में गोते लगाते रहे। संस्था के सह संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शायर कहानीकार क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर के हिंदी एवं राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ साहित्यकार सरदार अली पड़िहार ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हंसराज साध एवं विशिष्ट अतिथि संस्था के संस्थापक संरक्षक कवि नेमचंद गहलोत थे। इस अवसर पर नगर के हिंदी उर्दू एवं राजस्थानी भाषा के अनेक रचनाकारों ने अपनी एक से बढ़कर एक रचना प्रस्तुत करके कार्यक्रम को परवान चढ़ाया। काव्य गोष्ठी में वरिष्ठ शायर क़ासिम बीकानेरी, किशन नाथ खरपतवार, शमीम अहमद शमीम, जुगल किशोर पुरोहित, वरिष्ठ लेखक इसरार हसन कादरी, नौजवान शायर, मो.मोईनुद्दीन मूईन, लीलाधर सोनी, वरिष्ठ कवयित्री सरोज भाटी, कृष्णा वर्मा, बाबूलाल छंगाणी, प्रेम सिंह राजपुरोहित, बी.एल. नवीन, हरिकिशन व्यास,लक्ष्मी नारायण आचार्य, महेश सिंह बडगूजर, धर्मेंद्र कुमार धनंजय ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का ज्ञानार्जन किया। काव्य गोष्ठी में अनेक श्रोता मौजूद थे जिनमें कालूराम गहलोत, मोहम्मद शरीफ़, आयुष अग्रवाल, सिराजुद्दीन भुट्टा,राजू लखोटिया, अमजद खान शेरखानी सहित अनेक श्रोता मौजूद थे। आगंतुकों का स्वागत कवि किशन नाथ खरपतवार ने किया। काव्य गोष्ठी का संचालन हास्य कवि बाबूलाल छंगाणी ने किया जबकि आभार समाजसेवी श्री गोपाल स्वर्णकार ने ज्ञापित किया।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26