व्यापारी पर बदमाशाों ने तानी रिवॉल्वर मांगे लाखों रुपये, परिवार सहित जान से मारने की दी धमकी - Khulasa Online

व्यापारी पर बदमाशाों ने तानी रिवॉल्वर मांगे लाखों रुपये, परिवार सहित जान से मारने की दी धमकी

हनुमानगढ। बदमाशों ने व्यापारी को व्हाट्सऐप से कॉल कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। व्यापारी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो बदमाश दुकान पर पहुंच गए और व्यापारी पर पिस्तौल तानकर 50 लाख रुपए की मांग करने लगे। रुपए नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। यह पूरा घटनाक्रम व्यापारी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामला हनुमानगढ़ जिले के संगरिया का है। व्यापारी ने पुलिस से बदमाशों को पकडऩे और सुरक्षा मुहैया करवाने की गुहार लगाई है।जांच अधिकारी एसआई लीलाधर ने बताया कि संगरिया निवासी व्यापारी कामेश बंसल (38) पुत्र कलवन्त राय बंसल ने गुरुवार शाम को मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी कृषि उपज मंडी समिति के सामने चिंतपूर्णी इंटरप्राइजेज के नाम से आढ़त की दुकान है। 28 मार्च सुबह 10:04 और 10:05 पर व्हाट्सऐप नंबर से दो लगातार कॉल आए। कॉल करने वालों ने 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। व्यापारी ने बताया कि उसने कॉल को फ्रॉड समझकर नम्बर ब्लेक लिस्ट में डाल दिया। इससे बाद दो बदमाश काले रंग की बिना नम्बरी बाइक पर 5 अप्रैल को दोपहर करीब 3:37 बजे नकाब पहनकर उसकी दुकान में दाखिल हुए। एक बदमाश ने अपना रिवॉल्वर निकाल उसे लोड किया व्यापारी कामेश बंसल को धमकी दी कि उसने मोबाइल व्हाट्सऐप नंबर को ब्लेक लिस्ट क्यों किया। दोनों बदमाशों ने व्यापारी को धमकाते हुए 50 लाख की फिरौती की मांग की। मांग पूरी नहीं करने पर व्यापारी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बदमाशों के धमकाने की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
संगरिया पुलिस फिलहाल धमकी मिलने की घटना के बाद से लगातार व्यापारी के प्रतिष्ठान से लेकर बदमाशों के आने-जाने के सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है। संगरिया सीओ प्रतीक मील ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है। बदमाश बिना नम्बरी बाइक पर सवार होकर आए थे, जिसे दुकान से कुछ दूरी पर रोका गया था। सीओ सिटी ने बताया कि पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़ लेगी। हालांकि किसी भी सुराग लगने के सवाल पर सीओ सिटी की खामोशी नजर आई।
व्यापारी को दिया बॉडीगार्ड
कस्बे के व्यापारी कामेश बंसल और उसके परिवार को मिली जान से मारने की धमकी के बाद से व्यापारी और उसका परिवार दहशत में है। वहीं, व्यापारी ने संगरिया पुलिस से खुद और उसके परिवार की सुरक्षा की मांग की थी जिसके बाद पुलिस ने एक बॉडीगार्ड व्यापारी और उसके परिवार की सुरक्षा के लिए दिया गया है। व्यापारी कामेश ने बताया कि वो घटना से काफी भयभीत है और दवाइयां ले रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26