
बदमाशों मे घर मे घुसकर दादा-पोते को बंधक बनाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम






हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के कणाऊ गांव में हथियारों से लैस 6 बदमाशों ने घर में सो रहे दादा-पोते को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद अज्ञात बदमाश पोते को कमरे में बंद कर और दादा को आंगन में बांधकर मौके से फरार हो गए। वहीं मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हेड कॉन्स्टेबल गजानंद ने बताया कि रामचन्द्र खाती (77) पुत्र रामेश्वर लाल खाती निवासी गांव कणाऊ ने अपने पोते जतिन (19) पुत्र महेन्द्र सिंह खाती के साथ पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट दी कि वह और उसका पोता जतिन सोमवार रात को अपने घर में सो रहे थे। देर रात करीब डेढ़ बजे 6 अज्ञात बदमाश हथियारों से लैस होकर घर में घुसे और उसे और उसके पोते को रस्सी से बांध दिया। इसके बाद कमरे में रखे बक्शे से करीब एक किलो चांदी के जेवरात और एक लाख रुपए लूट लिए। जिसके बाद बदमाशों ने उसके पोते जतिन को कमरे में बंद कर दिया और उसे आंगन में बांध दिया। वहीं बदमाशों ने पुलिस को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं मामले में पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।


