दिपावली से पहले भारत में ओमिक्रोन के नए वैरिएंट ने दी दस्तक - Khulasa Online दिपावली से पहले भारत में ओमिक्रोन के नए वैरिएंट ने दी दस्तक - Khulasa Online

दिपावली से पहले भारत में ओमिक्रोन के नए वैरिएंट ने दी दस्तक

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के नए और अत्यधिक संक्रामक सब वैरिएंट के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। बदलते हालात पर विचार करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की थी। ऐसे में ओमिक्रोन के नए वैरिएंट से बचने के लिए आपको सावधान रहने की जरुरत है।
कितना खतरनाक है ओमिक्रोन का सब वैरिएंट
दरअसल, गुजरात में ओमिक्रोन के सब वैरिएंट का मामला सामने आया है। यह सब वैरिएंट अत्यधिक संक्रामक बताया जा रहा है। हालांकि, वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि अभी इसके बारे में ज्यादा आंक
बता दें कि कोरोना वायरस की तरह ओमिक्रोन का सब वैरिएंट चीन से फैला है। इस सब वैरिएंट को ‘ओमिक्रोन स्पॉन भी कहा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, वैरिएंट क्चस्न.7 दुनिया के कई देशों में पाया गया है। ये वैरिएंट अमेरिड़े नहीं मिले हैं। लेकिन इसके बारे में यह जानकारी मिली है कि ओमिक्रोन का सब वैरिएंट क्चस्न.7 काफी तेजी से फैलता है, जो चिंता की बात है।

क्या है इसके लक्षण
ओमिक्रोन के सब वैरिएंट के लक्षणों के बारे में एक्सपर्ट ने जानकारी साझा की है। जानकारी के अनुसार, सब वैरिएंट के लक्षण पहले मिले वैरिएंट की तरह ही है। सब वैरिएंट  के कारण गले में खराश, थकान, खांसी और जुकाम जैसी समस्याएं देखने को मिली सकती है। हालांकि, शरीर में दर्द इस वैरिएंट का मुख्य लक्षण बताया जा रहा है।

चीन से फैला वैरिएंट का, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में दस्तक दे चुका है। जिसके चलते इन देशों में अलर्ट जारी किया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26