Gold Silver

इनोवा में बदमाश निकले, पिस्टल, रिवाल्वर जब्त, ये बना रखी थी योजना, बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, जानिए पूरी खबर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इनोवा में सवार चार बदमाशों के साथ रिवॉल्वर, पिस्टल व देशी कट्टों को जब्त किया है। यह बदमाश बीकानेर में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने में आए थे। समय रहते ये कार्रवाई होने से लूट की योजना विफल हो गई। पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि कुछ लोग लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बीकानेर पहुंच गए हैं। ये लूट गोल्ड लोन देने वाली बैंकों के आसपास हो सकती है। ऐसे में बड़ी सावधानी के साथ बीकानेर की आईटी टीम ने काम किया। गोल्ड लोन देने वाली बैंकों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज पर नजर रखी गई। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर आ जा रहे संदेशों को भी गंभीरता से लिया गया। पता चला कि कुछ युवक इस वारदात को अंजाम दे सकते हैं। फिर इन युवकों की गतिविधियों पर बहुत बारीकी से नजर रखी गई। मंगलवार को पुलिस को एक इनोवा गाड़ी संदिग्ध अवस्था में नजर आई। इस गाड़ी को रोककर इसमें बैठे चार युवकों को नीचे उतारकर पूछताछ की गई। ये चारों ही संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। ऐसे में सख्ती से पूछताछ की तो स्वीकार किया कि वो लूट के इरादे से ही बीकानेर में आये थे। पुलिस ने चिड़ावा निवासी करण सिंह भगत पुत्र मुन्नाराम, सरदारशहर निवासी पवन सिंह पुत्र उम्मीद सिंह, सरदारशहर के फूलासर निवासी भैराराम पुत्र श्रवण कुमार और सरदारशहर के ही राजकुमार पुत्र रामलाल को गिरफ्तार किया है। उधर, बीछवाल के पास एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक महेंद्र कुमार है जो मुक्ता प्रसाद नगर में रहने वाला है।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम
डीएसटी टीम के प्रभारी सुभाष बिजारणियां, सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा, बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा, एएसआई रामकरण सिंह, हेड कांस्टेबल कानदान सांदु,पूनम, दीपक यादव, वासुदेव, लखविंद्र, योगेंद्र, दिलीपसिंह आदि शामिल थे।

Join Whatsapp 26