Gold Silver

शहर के इन थाना इलाकों में बदमाश बेलगाम, आये दिन फैला रहे है दहशत,

शिव भादाणी

बीकानेर। शहर में अगर देखा जाये तो पिछले काफी दिनों से बदमाशों ने अपना सम्राज्य बना लिया है आये दिन फायरिंग व लूट, जानलेवा हमले जैसी घटना को अंजाम देते है और पुलिस मौन बैठी है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गये कि अब वह बेलगाम हो गये है देर रात तक सडक़ों पर पिस्तौल व अन्य हथियार लेकर घूूमते नजर आते है लेकिन इनको कोई रोकने वाला नहीं है शहर में जानेमाने हिस्ट्रीशीटर युवआों को अवैध हथियार कम पैसों में उपलब्ध करवा रहे है। अभी दो दिन पहले फड़बाजार में एक व्यापारी के साथ लूट की वारदात घटित हुई जबकि उससे दस कदम पर पुलिस गश्त टीम होने के बावजूद भी बदमाश आज तक फरार है। वहीं गुरुवार रात्रि को नयाशहर इलाके के बीके स्कूल के पास बदमाशों ने आपसी लेनदेन के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला बोलते हुए बुरी तरह सरियों व अन्य हथिायारों से पीटा वहीं शनिवार रात्रि को कोटगेट थाना इलाके में नकाबपोशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर भाग गये। जबकि उससे थोड़ी दूरी पर पुलिस थाना बना हुआ है। अगर देखा जाये तो शहर नयाशहर, कोतवाली व कोटगेट थाना इलाकों में बदमाश बेलगाम हो गये उनको पुलिस का कोई डर नहीं रहा है। वो खुलेआम गोलिया चला कर मौहल्ले व शहर में दहशत फैला रहे है। कुछ दिन पहले ही बदमाशों ने एक घर जमकर फायरिंग कर मौके से फरार हो गये। बदमशों के हौसले तो अब तो इतने बुलंद हो गये कि वो अपने वाहनों में दिन में ही हथियार रखते है क्योकि बीकानेर शहर में चैकिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति है। पुलिस प्रशासन ने दो दिन पहले ही कुछ बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली है। कोटगेट थाना तो पुलिस महानिदेशक ने कुछ जिलों में रात आठ बजे शराब बिकेने को लेकर डिकॉय कराया था जिसमें कोटगेट थाने के नाम भी आया था। महानिदेशक ने सख्त लहेज में कहा था कि डिकॉर्य के दौरान रात आठ बजे जो भी शराब की दुकान खुली मिली और रोजाना खुलती है रात आठ बजे उन थानाधिकरियों पर कार्यवाही की जायेगी। इसमें कोटगेट थानाधिकारी गोविदसिंह पर कार्यवाही होने की तैयारी है।

Join Whatsapp 26