Gold Silver

नाबालिग घर से हुई अचानक लापता जाते जाते घर से नगदी व आभूषण ले गई

अजमेर। अजमेर जिले के टॉडगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव से रात के समय 14 साल की नाबालिग लापता हो गई। वह घर से निकलते समय पचास हजार नकदी व सोने-चांदी के जेवरात भी ले गई। पुलिस ने दादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।रोडियाना(सांगा भादा का बाडिया)-बराखन निवासी दादी ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी पोती जिसकी उम्र 14 साल है। रात को 11 से 12 बजे के बीच घर से लापता हो गई। उसकी हर जगह तलाश भी की लेकिन नहीं मिली। वह अपना भला बुरा नहीं जानती है और अविवाहित है। उसकी लम्बाई लगभग पांच फिट, रंग गोरा है। उसने लाल रंग का कुर्ता-पायजामा पहन रखा था व दुपटे का रंग काला था।रात के समय घर में रखे सन्दूक से जेवर जिसमें एक कन्दौरा चान्दी का 500 ग्राम का, चान्दी की झुमरियो की जोडी, सोने की झुमरियों की जोडी व एक कन्दोरा चान्दी का व नकद 50 हजार रुपए भी ले गई। जो बकरे बेचकर रखे गए थे। उसे बहला फुसलाकर ले जाने वाले ने ही चोरी की वारदात अंजाम दी। टॉडगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई किशन लाल को सौंपी है।

Join Whatsapp 26