
दो दिन बंद रहेगी जिले की मंडियां,जाने क्या है वजह





खुलासा न्यूज,बीकानेर। केन्द्र सरकार की नीतियों के विरोध में कल से जिले की कृषि मंडियां दो दिन बंद रहेगी। खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए आवश्यक वस्तु अधिनियम के विरोध में मंगलवार और बुधवार को मंडी पूर्णतया बंद रहेगी व किसी भी तरह का व्यापार कार्य नहीं होगा। बीकानेर अनाज मंडी के अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल एवं सचिव राजकुमार पचीसिया ने बताया कि सरकार ने व्यापारी विरोधी नीति बना कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने व आम जनता को बेहाल करने पर तुली है। केंद्र के काले कानूनों के बाद अब सरकार ने कई वर्ष पहले समाप्त किए गए गया कानून को पुन: लागू करते हुए एक व्यापारी के पास 200 मीट्रिक टन से अधिक माल स्टॉक में नहीं रखने का नियम बनाया है जिसका व्यापारी पूरजोर विरोध करेंगे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |