प्रदेश में इस तारीख से खुल सकते है सरकारी स्कूल - Khulasa Online प्रदेश में इस तारीख से खुल सकते है सरकारी स्कूल - Khulasa Online

प्रदेश में इस तारीख से खुल सकते है सरकारी स्कूल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संक्रमण की भयावहता के बाद से बंद पड़े सभी सरकारी स्कूलों में इस महीने की15 जुलाई से एक बार फिर से रौनक लौट सकती है इस संबंध में विभाग के आला अधिकारियों द्वारा मंथन किया जाकर स्कूल खोलने की कवायद की जा रही है। शिक्षा विभाग के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण की भयावहता के बाद अप्रैल माह के प्रारंभ में ही सभी सरकारी स्कूल में बंद कर दी गई थी और उसके बाद ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया था तथा 7 जून से पुन: सभी सरकारी स्कूलें खोल दी गई लेकिन अध्यापन कार्य बंद है और कोरोना संक्रमण को देखते हुए विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू नहीं की गई थी। लेकिन अब जब कोरोनावायरस की दूसरी लहर का संक्रमण बिल्कुल समापन की ओर होने से तथा परिस्थितियां काफी हद तक सामान्य हो जाने के कारण प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और शिक्षा विभाग के शासन सचिव अर्पणा अरोड़ा तथा शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी सहित आला अधिकारियों ने मंथन किया कि उच्च कक्षा के विद्यार्थियों की पढ़ाई खराब ना हो।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26