
निजी फाईनेंस कंपनी के मैनेजर को कार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत






चूरू। शहर के नया बस स्टैंड रोड पर गुरुवार देर रात एक निजी फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर को कार चालक टक्कर मारकर भाग गया। जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। युवक स्कूटी से पंखा सर्किल से कलेक्ट्रेट की तरफ जा रहा था। उसके पीछे बाइक पर कंपनी में साथ काम करने वाला था।
चिंकारा कैंटीन के पास पहुंचते ही पंखा सर्किल से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार सहित भाग गया। पीछे आ रहा दोस्त घायल को अस्पताल लेकर गया।जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। शुक्रवार सुबह मृतक का भाई चूरू आया। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक करीब साढे तीन साल से चूरू में रहकर नौकरी कर रहा था। परिवार जयपुर के करीरी गांव में रहता हैं।
जयपुर के करीरी गांव का शिवराज (35) पुत्र महेन्द्र सिंह चूरू में एक निजी फाइनेंस कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत रात को स्कूटी से कलेक्ट्रेट की तरफ जा रहा था। तभी पंखा सर्किल से आ रही कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। शिवराज के पीछे बाइक से आ रहे कंपनी के ठेलासर निवासी शक्ति सिंह ने उसे राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शक्ति सिंह ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
साढे तीन साल से चूरू में कर रहा था नौकरी
कोतवाली पुलिस थाना के एएसआई वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक साढे तीन साल से चूरू में नौकरी कर रहा था और अकेला रहता था। परिवार जयपुर करीरी गांव में रहता हैं। जिन्हें रात को हादसे की जानकारी दी गई। शुक्रवार सुबह जयपुर से उसका भाई प्रदीप सिंह और चाचा का बेटा सुरेन्द्र व रविन्द्र अस्पताल पहुंचे। इसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। मृतक की 2012 में शादी हुई थी। उसके एक 8 साल का बेटा और 4 साल की एक बेटी है।


