
चार करोड़ की रंगदारी की मांग करने वाला मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा






बीकानेर. घर में घुस कर चाकू दिखाकर कर करीब चार करोड़ की रंगदारी की मांग करने के मामले का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे। आरोपी पलाना निवासी मनोज जाट है। नोखा सीआइ ईश्वरप्रसाद जांगिड़ व उनकी टीम ने पकड़ा।


