
स्कूल खुलते ही तालाबंदी शुरु, ग्रामीणों का धरना 5वें दिन जारी







बीकानेर। लुणकनसर विधानसभा के रायसर गांव में ग्रामीणों द्वारा विद्यालय की तालाबंदी 5 दिनों से लगातार धरना जारी है रायसर विद्यालय के ग्रामीणों द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान सरकार श्री वीरेंद्र बेनीवाल एवं पंचायत समिति प्रधान लालचंद असोपा के आगे भवन निर्माण पाबंद हेतू मांग रखी गई जो मांग रायसर के समस्त ग्रामवासियों के सामने प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेश एवं पंचायत समिति प्रधान द्वारा आश्वासन दिया गया जो तुम्हारी मांगे विद्यालय के पाबंद है वो पूरी की जाएगी सभी ग्राम वासियों द्वारा धरना समाप्त किया गया है जो रायसर से जिला कलेक्टर के सामने जो पैदल मार्च निकालना था जो समस्त ग्राम वासियों व छात्रों द्वारा स्थगित कर दिया गया है दिनांक 17-07- 23 को विद्यालय सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा समस्त ग्रामवासी इस आश्वासन से सहमत हैं
