
जिस भूमि पर इतने वर्ष रहे ओर अब बेच डाली किसी ओर को





बीकानेर। अपने चार भाइयों सहित पक्के मकान बनाकर जिस भूमि पर 18 वर्ष रहें वही भूमि आरोपी ने अब किसी ओर को बेच डाली। परिवादी ने थाने पहुंचकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया एवं मामले की जांच एसआई बलवीरसिंह को दी गई है। बलवीरसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निवासी वार्ड 1 कालूबास के ईश्वरराम पुत्र प्रह्लादराम ओड ने इसी मोहल्ले शिवाराम पुत्र भगवानाराम ओड के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह सन् 2005 से पक्का मकान बनाकर अपने परिवार के साथ जिस भूमि पर रहता है। परिवादी व उसके भाईयों ने ये भूमि आरोपी से 45 हजार रूपए में खरीदी। आरोपी ने लिखापढ़ी करके भूमि का कब्जा दे दिया व भूमि का विक्रय पत्र भी हमारे नाम करवाने की बात कही। हमने चारों भाईयों ने यहां मकान बना लिए व बिजली पानी के कनेक्शन ले लिए। मेरे भाइयों ने कई बार आरोपी से विक्रय पत्र देने की मांग की तो वह टालता रहा। 23 अगस्त को शिवाराम से मिलने गए तो उसने आवेश में आ गया व उसने बताया कि तुम्हे बेची हुई भूमि सहित मैंने अपनी चार बीघा जमीन एक जने को बेच दी। इस पर परिवादी ने 420 का मामला दर्ज करवा पुलिस से जांच की मांग की।
