
दिनदहाड़े नाबालिग ने शहर की इस बैक से रुपये से भरा बैग पार किया





बीकानेर। जिले के नोखा तहसील में गुरुवार को बैक से एक नाबालिग ने रुपयों से भरा थैला पार कर भाग गया। जानकारी के अनुसार पीएनबी बैंक की कटला चौक स्थित शाखा से रुपया निकाल कर जा रहे युवक का थैला नाबालिग ने पार कर दिया । थैले में दो लाख हजार रुपए थे।छीना झपटी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीडि़त ने घटना की जानकारी नोखा पुलिस को दे दी है। दरअसल नोखा निवासी ओमप्रकाश वाल्मीकि बुधवार दोपहर पीएनबी की कटला चौक शाखा से पैसे निकालने आया था । बैंक से दो लाख रुपए निकालकर बाहर निकला ही था कि अचानक एक नाबालिग उसके हाथों से रूपयों से भरा थैला लेकर भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पता चला कि बैंक से कैश चोरी करने वाला नाबालिग है। फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया तथा सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं। घटना के संबंध में जांच की जा रही है।
