Gold Silver

क्षत्रिय महासभा ने सरह नथानियाँ गोचर विकास के लिए दिए 51 हज़ार

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी की अगुवाई में सरह नथानियाँ गोचर चारदीवारी एवं चारागाह विकास कार्य परवान पर है । सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि सोमवार को क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधि मण्डल ने सम्भागीय अध्यक्ष करणप्रतापसिंह सिसोदिया (केपसा) के नेतृत्व में देवीसिंह भाटी से गोचर में मुलाकात की और भाटी के अतुलनीय प्रयासों की सराहना की, 51000 रुपए का आर्थिक अंशदान भी किया, रघुवीरसिंह सारोठिया ने 11000 रुपए का आर्थिक अंशदान किया। प्रतिनिधि मण्डल में मोहनसिंह नाल, रनबीरसिंह नोखड़ा, जितेन्द्रसिंह राजियासर, बृजरत्न किराड़ू, देवराजसिंह भाटी, विजय उपाध्याय, सुखसिंह बीदावत एवं प्रतापसिंह राठौड़ मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26