सरकार का बड़ा ऐलान 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा

सरकार का बड़ा ऐलान 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा

नागपुर। देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढऩे लगे हैं। जिसमें पहले की तरह महाराष्ट्र  में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य की उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नागपुर  में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। बता दें की नागपुर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,513 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद नागपुर शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 43 हजार 726 तक पहुंच गया है। अब तक यहां 4 हजार 877 लोगों की मौत भी दर्ज की जा चुकी है।
दिलचस्प बात यह है कि ठीक एक साल पहले, इसी दिन नागपुर में पहला  मरीज पाया गया था। महाराष्ट्र में बुधवार को 13,659 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए, जो देश के दैनिक नए मामलों का लगभग 60 प्रतिशत है। विशेष रूप से, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु सहित छह राज्यों ने पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस मामलों में 85.91 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
अंबरनाथ के औद्योगिक विकास निगम क्षेत्र में रासायनिक कारखाने में आग लग गई।
स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्‍या बढ़कर 22 लाख 52 हजार 57 तक पहुंच चुकी है। बता दें कि राज्‍य में पिछले साल 8 अक्‍टूबर को कोरोना संक्रमण के 13 हजार 395 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। उसके बाद से दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। बुधवार को कुल 9,913 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके थे, जिसके बाद संक्रमण के बाद ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 20,99,207 तक पहुंच गया था। राज्‍य में अभी 99 हजार लोग सक्रिय बताये गए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |