जिले के क्षेत्र में आया पाक का गुब्बारा, गुप्तचर एजेंसियां सतर्क - Khulasa Online जिले के क्षेत्र में आया पाक का गुब्बारा, गुप्तचर एजेंसियां सतर्क - Khulasa Online

जिले के क्षेत्र में आया पाक का गुब्बारा, गुप्तचर एजेंसियां सतर्क

श्रीगंगानगर। गांव 14 केडब्ल्यूएम की रोही में बुधवार को पाकिस्तान से आया एक जहाज नुमा गुब्बारा मिला है। गुब्बारा आने से गुप्तचर एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सूचना पर घड़साना पुलिस भी मौके पर पहुंची। एसआई रामप्रताप सिरडिया ने बताया कि सीमा क्षेत्र के गांव 14 केडब्ल्यूएम की रोही में श्योपतराम पुत्र चंदूराम मेघवाल के खेत के नजदीक नर्सरी में पाकिस्तान निर्मित एक गुब्बारा मिला। एसआई ने बताया कि हवा से भरा तथा एक धागे से बंधा हुआ है। जिसका साइज करीब 1.5 फीट था। वहीं, गुब्बारे पर अंग्रेजी में पीएलए लिखा हुआ है तथा चांद तारे का निशान बने हुए हैं। इसके अलावा गुब्बारे में अन्य कोई भी संदिग्ध वस्तु या उपकरण नहीं मिला। पुलिस ने इसे मालखाना मे सुरक्षित रखवाया है। पुलिस का मानना है कि पाक में बच्चों द्वारा उड़ाया गया गुब्बारा हवा के साथ भारतीय सीमा में आया होगा। वहीं, गुप्तचर एजेंसियां जांच में जुटी है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों तारबंदी के नजदीक दोनों तरफ व्यक्तियों के पैरों व पाइप के निशान मिले थे। वहीं, पांच दिन पूर्व अनूपगढ़ क्षेत्र में एक घुसपैठिए को भी बीएसएफ ने मार गिराया था। सीमा क्षेत्र में होने वाली इन्हीं गतिविधियों के चलते गुप्तचर एजेंसी इसे हल्के में नहीं ले रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26