
गाड़ी में बैठी लडक़ी के साथ चार जनों ने किया बारी बारी दुष्कर्म






बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र इलाके में एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। नोखा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती नोखा से अणखीसर जाने वाली गाड़ी में बैठ गई थी उस गाड़ी में पहले से चार व्यक्ति बैठे थे। काफी दूर चलने के बाद गाड़ी को सुनसान इलाके में ले गये जहां पर गाड़ी में बैठे सीताराम नायक निवासी सोया व तीन अन्य जनों ने पहले मारपीट कर चारों ने बारी- बारी से दुष्कर्म किया व उसके पहले हुए आभूषणों को उतार लिये। बाद में उसे मौके पर ही छोडक़र भाग गये। युवती ने चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भवानीसिंह इन्दा सीओ नोखा को दी गई है।


