Gold Silver

शहर के इस इलाके में युवती ने लगाई फांसी

बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर विवाहिता के पिता जामसर निवासी पप्पू राम पुत्र जेठाराम सांसी ने नयाशहर थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह मामला नया शहर क्षेत्र के वैद्य मघाराम कॉलोनी का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मर्ग रिपोर्ट में पप्पू राम ने बताया है कि उसकी 29 वर्षीय पुत्री की शादी 10 साल पूर्व वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी राजूराम से हुई थी। गत रात्रि को मेरी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसकी सूचना मिलने पर थानाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआवना कर शव को नीचे उतर आया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इस मामले में एसआई वेदपाल जांच कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26