हिरण का मास काटते छह लोगों को पुलिस ने दबोचा - Khulasa Online हिरण का मास काटते छह लोगों को पुलिस ने दबोचा - Khulasa Online

हिरण का मास काटते छह लोगों को पुलिस ने दबोचा

श्रीगंगानगर । वन विभाग की टीम ने गुरुवार को गांव गोमांवाली में एक घर में दबिश देकर हरिण का मांस काटते छह लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने सभी आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।क्षेत्रिय वन अधिकारी रण सिंह शेखावत ने बताया कि जीव रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष मुकेश सुथार तथा अन्य मुखबिर से सूचना पर गुरुवार को गांव गोमांवाली में तेजाराम नायक के घर दबिश दी गई, जहां आरोपी एक ब_ल में हिरण का मांस का रखे हूए थे तथा एक कापे से काट कर उसे पकाने की तैयारी कर रहे थे।
टीम के मौके पर पहुंचते ही एक-दो आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। उन्हें पुलिस तथा वन विभाग की टीम ने दबोच लिया तथा हिरण का मांस, कापा,बठ्ल तथा पकाने के लिए रखे बर्तनों को जब्त कर लिया।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
शेखावत ने बताया कि मामले में आरोपी जीतराम पुत्र अमरचंद नायक, तेजाराम पुत्र साधु राम नायक, मोहनलाल पुत्र जमनाराम नायक, लूणाराम पुत्र तेजाराम नायक, जेठाराम पुत्र केसराराम नायक तथा हनुमान पुत्र मामराज नायक को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी गांव गोमांवाली के रहने वाले हैं । इन्हें गिरफ्तार कर घड़साना लाया गया है।
माइलएटी के पास किया था शिकार
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हिरण का शिकार सूरतगढ़- छतरगढ रोड़ पर गांव माईलएटी के पास बुधवार रात किया था। इसके बाद गांव गोमांवली में तेजाराम के घर लाकर इसे पकाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान वन विभाग की टीम पहुंच गई। शेखावत ने बताया कि हरिण के मांस को सुरक्षित रखा गया है, शुक्रवार को पशु-चिकित्सक मांस के विसरा सैंपल आदी लेकर जांच के लिए भेजेंगे।
कार्रवाई में रेंजर शेखावत के अलावा वन पाल श्यामलाल देवासी, मक्खन लाल, शिवनारायण, सुनील पारीक तथा अजय कुमार शामिल थे। वहीं दबिश के दौरान रामसिंहपुर पुलिस से हवलदार राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल रोहिताश, रामस्वरूप मोके पर पहुंचे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26