
युवती ने मंडल रेलवे बीकानेर के डिविजनल मैकेनिकल इंजिनियर के खिलाफ देह शोषण और ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप






बीकानेर। मंडल रेलवे बीकानेर के डिविजनल मैकेनिकल इंजिनियर के खिलाफ एक युवति ने देह शोषण और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए सदर थाने में पुलिस केस दर्ज कराया है। पीडि़ता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मैं रेलवे की लांड्री में कपड़े धोने का काम करती थी,जहां डिविजनल मैकेनिकल इंजिनियर जगदीश प्रसाद शर्मा पुत्र नरेन्द्र लाल शर्मा जो कि अमूमन निरीक्षण करने आता था। जिसने करीब तीन साल पहले मुझे रेलवे में स्थायी नौकरी दिलाने के बहाने अपने क्वार्टर पर बुलाया और नशीली काफी पिलाकर मेरे साथ यौनाचार कर अपने मोबाइल से अश£ील क्लिप बना ली। मैंने विरोध किया तो जान से मारने और बदनामी की धमकिया देने लगा । पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि अश£ील क्लिपें वायरल करने की धमकिया देकर आरोपी मेरे साथ बीते चार साल से देह शोषण कर रहा है । पता चला है कि आरोपी रेलवे डिविजनल मैकेनिकल इंजिनियर जगदीश प्रसाद मूलरूप से जयपुर सांगानेर का निवासी है,जो फिलहाल बीकानेर रेलवे मंडल में पदस्थापित है और तीन साल बाद उसकी सेवानिवृति होनी है। सदर थाना पुलिस ने इस प्रकरण को लेकर आरोपी रेलवे अफसर के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।


