
बीकानेर/ शिविर के दौरान आमजन को मिली आवासीय पट्टों की सौगात





बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत श्रीडूंगरगढ़ की ग्राम पंचायत बाना/कल्याणसर में शुक्रवार को शिविर आयोजित हुआ।
उपखण्ड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा पुराने घरों का विनियमितिकरण कर भू-खण्ड आवेदन की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि बाना में 107 व्यक्तियों ने पट्टों के लिए आवेदन किया, जिनमें से 62 व्यक्तियों को पट्टों का वितरण किया गया। इस दौरान 109 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा 18 पात्रों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति भी जारी की गई।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |