रसद विभाग की औपचारिक कार्रवाई आज शहर को पड़ जाती भारी, गनीमत रही कि आग रेस्टोरेंट के छत तक नहीं पहुंची - Khulasa Online रसद विभाग की औपचारिक कार्रवाई आज शहर को पड़ जाती भारी, गनीमत रही कि आग रेस्टोरेंट के छत तक नहीं पहुंची - Khulasa Online

रसद विभाग की औपचारिक कार्रवाई आज शहर को पड़ जाती भारी, गनीमत रही कि आग रेस्टोरेंट के छत तक नहीं पहुंची

पत्रकार खुशाल सिंह मेड़तियां की विशेष रिपोर्ट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अभी हाल ही में जोधपुर के भूंगरा में गैर रिसाव के कारण हुए हादसे से बीकानेर प्रशासन ने शायद अब तक सबक नहीं लिया है। रविवार को व्यास कॉलोनी के गौतम सर्किल के पास स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग में संचालित एक रेस्टोरेंट में लगी आग के बाद जो दर्शय सामने आया उसे देखकर लगता है कि प्रशासन द्वारा पिछले दिनों अवैध गैस सिलेंडर जब्त करने की कार्रवाई एक मात्र औपचारिकता थी। अगर कोई यह दावा करता है कि कार्रवाई औपचारिक नहीं थी, तो उस दावे को ये सवाल चैलेंज कर रहे हैं कि रेस्टोरेंट की छत पर बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर क्यों और कैसे रखे हुए थे? इतने सारे सिलेंडर एक साथ रेस्टोरेंट संचालक को कैसे मिल गए? और मिले गए सो मिल गए, इनको सुरक्षित स्थान पर क्यों नहीं रखा गया? पिछले दिनों चले अभियान में कार्रवाई क्यों नहीं हुई? साथ ही साथ ये सभी सवाल प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता पर भी चोट करते है। यह तो गनीमत रही कि आग को छत तक पहुंचने से पहले फायरब्रिगेड के कर्मचारियों ने काबू पा लिया। लेकिन इस बात की परिकल्पना की जाए कि यह आग अगर छत तक पहुंच जाती और छत पर रखे गैस सिलेंडर्स को अपनी चपेट में ले लेती तो कितना बड़ा हादसा होता। आग को काबू करना तो दूर की बात आसपास का लंबा-चौड़ा एरिया खाली करवाना पड़ता। इस घटना से प्रशासन को अब तो सबक लेना चाहिए, क्योंकि इस तरह शहर में अनेक रेस्टोरेंट्स व होटल्स संचालित हो रहे हैं। जिनकी किसी प्रकार की कोई जांच नहीं हो रही। अगर ईमानदारी के साथ जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाए तो इस प्रकार के कई रेस्टोरेंट और होट्ल्स मिलेंगे जहां पर गैस सिलेंडर को लेकर घोर लापरवाही बरती जा रही है और यह लापरवाही एक दिन कभी ना कभी हादसे का कारण बनेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26