स्वस्थ जीवन, सभी का हक: डॉ. पुष्पा शर्मा - Khulasa Online स्वस्थ जीवन, सभी का हक: डॉ. पुष्पा शर्मा - Khulasa Online

स्वस्थ जीवन, सभी का हक: डॉ. पुष्पा शर्मा

स्वस्थ जीवन, सभी का हक: डॉ. पुष्पा शर्मा

खुलासा न्यूज़। भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में बीकानेर के चकगर्बी में स्थित झुग्गियों में शांत – क्रांति महिला मंडल, पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक, एम पी एस पी एस व वर्क संस्था, राजस्थान चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. पुष्पा शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टर्स की टीम ने लगभग 150 से अधिक मरीज़ों की स्वास्थ्य जाँच की तथा निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गईं। इस दौरान महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. शहनाज़, डॉ. सुमन कंवर, दंत चिकित्सक डॉ. पारुल यादव ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में विभिन्न प्रकार की जाँचें जैसे शुगर जाँच, बी पी व हीमोग्लोबिन जाँच आदि भी निःशुल्क की गईं। इस दौरान कई महिलाओ व बच्चों को गम्भीर रूप से अस्वस्थ देख डॉ. पुष्पा शर्मा ने पी बी एम अस्पताल ले जाकर पूर्ण उपचार करवाने के लिए भी आश्वस्त किया।
वर्ल्ड आर्गनाइजेशन आफ रिलीजिइन एंड नोलेज (वर्क संस्था, राजस्थान चैप्टर ) की डॉ. शहनाज़ द्वारा महिलाओं व बच्चों को मानवीय मुल्यों व सामान्य बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया गया। शिविर में शांत – क्रांति महिला मंडल टीम अध्यक्षा श्रीमती विनीता सेठिया, महामंत्री श्रीमती मीना दस्सानी व टीम सदस्यों ने झुग्गी बस्तियों के बच्चों व महिलाओं को फल व बिस्किट भी वितरित किए। इस अवसर पर डॉ. पुष्पा शर्मा ने कहा कि ऐसे शिविरों का आयोजन समय-समय पर होते रहना अति आवश्यक है और इसके लिए अन्य संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए ताकि गरीब तबक़े के लोगों को भी उचित स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें। शांत – क्रांति महिला मंडल टीम द्वारा सभी चिकित्सकों को मेमेंटो प्रदान कर उनकी सेवाओं के लिए सम्मान भी किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन के लिए एम पी एस पी एस के सचिव श्री आर के शर्मा ने सभी टीम सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26