
बीकानेर में कोरोना का भय जारी, मौतों का सिलसिला शुरु






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। आये दिन 80 के पार पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। शुक्रवार जहां 94 पॉजिटिव मरीज सामने आने से प्रशासन में एकबारगी हडक़ंप मच गया। अब मौतों का सिलसिला भी शुरु हो गया है। शनिवार को नापासर में रहने वाली सुरजी देवी (71) वर्षीय की कोरोना से मौत हो गई। वहीं शुक्रवार को बीकानेर निवासी की जयपुर में मौत हो गई थी।


