राज्य में रेमेडिसीवर वैक्सीन डॉक्टर की पर्ची पर ही मिलेगी - Khulasa Online राज्य में रेमेडिसीवर वैक्सीन डॉक्टर की पर्ची पर ही मिलेगी - Khulasa Online

राज्य में रेमेडिसीवर वैक्सीन डॉक्टर की पर्ची पर ही मिलेगी

जयपुर। राज्य चिकित्सा एवं  स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पीडि़तों को दिये जाने वाले रेमेडिसीवर वैक्सीन की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त कदम उठाये है। इस बारे में राज्य के औषधी नियंत्रक ने सभी सीएण्डएफ ऐजेन्टों व दवा डीलरों व दवा विक्रेताओं को निर्देश दिये है कि डॉक्टर की पर्ची और  अस्पताल की मांग की बाद ही यह इंजेक्शन विक्रय करें। अस्पतालों को भी उनकी संशोधित मांग भेजने की निर्देश दिये गये है।  इसके अलावा  फिल्ड अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वह सरकारी व निजी अस्पतालों में रेमेडिसीवर इंजेक्शन की उपलब्धाकी मॉनीटरिंग करें जिससे आम जनता सुगमता से वैक्सीन इंजेक्शन मिल सके। अस्पतालों और दवा विक्रेताओं के पास उपलब्ध इंजेक्शन का स्टॉक नियमित चैक किया जाये। उल्लेखनिय है कि राजस्थान कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. संजीव गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इंजेक्शन के कालाबाजारी रोकने को कदम उठाने को कहा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26