
छत पर सो रहा था परिवार पीछे से चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अजाम






खुलासा न्यूज बीकानेर। नोखा के उगमपुरा में चोरों ने एक मकान को फिर निशाना बनाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात्रि में उगमपुरा निवासी लिछमणराम कुम्हार का परिवार छत पर सो रहा था और घर की चाबी तकिये के नीचे रखी हुई थी, जिसे चोरो ने तकिये के नीचे रखी चाबी निकालकर चोरों ने वारदात को अंजाम देकर नगदी व जेवर चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जांच कर रही है।


