गोचर के अतिक्रमणकारियों ने भगवान की जगह को भी नहीं छोड़ा

गोचर के अतिक्रमणकारियों ने भगवान की जगह को भी नहीं छोड़ा

खुलासा न्यूज बीकानेर। पांचू गांव में गोचर में अतिक्रमण तो लंबे समय से होता आ रहा था, अब तो इन भूमाफियाओं ने भगवान की जगह को भी नही छोड़ा। ये पौराणिक मान्यता रही है कि सफेद फूली वाला आक शिवजी का प्रतीक माना जाता रहा है। पांचू कस्बे में पुलिस थाने के पास पानी की टंकी के सामने पुराने समय से एक सफेद फूली वाला आक का पेड़ था जिसके पास ग्रामीणों ने भगवान शिवजी का छोटा सा मंदिर बना दिया और अब लंबे से गांव के लोग उस मंदिर में भगवान शिवजी की पूजा करते आ रहे हैं। ग्रामीण बीरबलराम ने बताया कि अब उस जगह पर कुछ भूमाफियों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है जिसको लेकर भगवान भोलेनाथ के भक्तों में रोष व्याप्त है। जिम्मेदारों को अवगत करवाने के बावजूद इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही। ग्रामीणों का कहना है कि भगवान शिव के मंदिर की जगह पर अगर किसी ने अवैध रुप से अतिक्रमण कर लिया तो उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी उसके बाद वो लोग बड़ा आंदोलन भी कर सकते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |