
दो बारातों का डीजे बंद करवाना पड़ा भारी, बारातियों ने जमकर पीटा, पुलिस कर रही जांच






नागौर. मामला खींवसर उपखंड क्षेत्र के धारणावास गांव का है। यहां बारात में तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद कराने को लेकर मारपीट में एक युवक की हालत गंभीर हो गई है। युवक को आनन-फ ानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे नागौर के जवाहरलाल नेहरू राजकीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
नागौर जिले के खींवसर में पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर खींवसर पुलिस के हेडकॉन्स्टेबल शंभूराम अस्पताल परिसर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार घायल का नाम ओमप्रकाश नट्ट मुंडवा निवासी बताया जा रहा है। घायल ओमप्रकाश की बहन कमली ने बताया कि वे मुंडवा से धारणावास बारात में आए हुए थे जहां एक और बारात आ गईण् वहां भी डीजे चल रहा था। उस डीजे को किसी ने बंद करवा दिया।
डीजे बन्द करने की बात को लेकर दूसरी बारात में आए हुए लोगों ने उसके भाई ओमप्रकाश के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। उसके भाई ओमप्रकाश ने डीजे बन्द नहीं किया। किसी दूसरे ने डीजे को बंद करवाया, लेकिन दूसरी बारात में आये लोगों ने ओमप्रकाश को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। खींवसर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नर्सिंग कर्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल ओमप्रकाश के पसली में गम्भीर चोटें आयी हैं जिसको उपचार करके नागौर के राजकीय अस्पताल रेफर किया गया है। फि लहाल खींवसर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


