
नगर निगम में अटके है बेरोजगारों के अरमान,सुस्त चाल से आवेदन बने भोलाराम का जीव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। नगर निगम की लचर कार्य प्रणाली का खामियाजा बेरोजगारों को भोगना पड़ रहा है। जिसके चलते करीब एक हजार से ज्यादा आवेदकों को अपना स्व रोजगार शुरू करने का सपना साकार नहीं हो रहा है। हालात यह है कि दीनदयाल अंत्योदय योजना एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर निगम में बेरोजगारों की ओ से किये गये आवेदन आज भी भोलाराम की जीव की तरह फाइलों में अटके पड़े है। इसको लेकर एक शिष्टमंडल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण एवं आत्मनिर्भर भारत के संयोजक जे.पी. व्यास के सानिध्य में उपायुक्त पंकज शर्मा से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत पिछले 1 साल के बीकानेर शहर में बेरोजगार नौजवानों के एवं छोटे उद्योग करने वाले व्यापारियों के लोन के फार्म नगर निगम बीकानेर में रूके हुए पड़े हैं। जिसके अभाव में बेरोजगार अपना व्यवसाय शुरू नहीं कर पा रहे। उनके तत्काल प्रभाव से साक्षात्कार शुरू किये जायें। ताकि कोरोना काल मे छोटे उद्योगों व बेरोजगार नवयुवकों को जो नुकसान अपने कुटीर उद्योगों में हुआ है तथा जो बंद पड़े है उन्हे शुरू करने का मौका पुन: मिल सके। साथ ही व्यास ने कहा कि साक्षात्कार करके जिन जिन बैकों में यह फार्म भिजवाने है। उन्हें तत्काल प्रभाव से भिजवाने का श्रम करावें। इसी संदर्भ मे पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष फारूक पठान ने कहा कि फार्म बैकों में भेजे जावें। ताकि बैकों के अधिकारियों से मिलकर सभी अभियार्थियों का निस्तारण किया जा सकें। सह संयोजक पूर्व पार्षद राजेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा जो बैक पिछले लोन देने मे आनाकानी कर रही है। उसके लिए भी केन्द्रीय मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल से मिलकर बैकों को निर्देशित करवाया जायेगा जिससे बैक अधिकारी लोन देने मे कोई आनाकानी न करें। उपायुक्त पंकज शर्मा ने तत्काल प्रभाव से अधीनस्थ कर्मचारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया और आश्वस्त किया कि कल की तारीख में बैक को पत्र लिख कर आगामी साक्षात्कार की दिनांक घोषित कर दी जावेगी। शिष्टमंडल में गोपाल आचार्य (संयोजक),रघुनाथ सिंह शेखावत (उपाध्यक्ष भाजपा मंडल), दिनेश चौहान (संयोजक),जुगल आचार्य उपाध्यक्ष मंडल भाजपा,राजकुमार पारीक,अशोक चांवरिया मंत्री,राजेन्द्र सोनी,उमेश तंवर संयोजक आदि मौजूद थें।


