Gold Silver

विभाग ने बीकानेर में जारी की चेतावनी, जो आपको जाननी बेहद जरूरी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मौसम विभाग ने गुरुवार को जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर व जोधपुर संभाग में बारिश की संभावना जताई है। ये सिलसिला आगामी 9 मई तक चल सकता है। छह मई को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तोडग़ढ़, दौसा, धोलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक में बारिश हो सकती है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, हनुमानगढ़, जोधपुर, गंगानगर व नागौर में बारिश हो सकती है।

क्या है पश्चिमी विक्षोभ

इसे अंग्रेजी में western disturbance कहा जाता है। जब अशांत हवाएं कम दबाव वाले क्षेत्र में होती हैं और भारत के संबंध में ये पश्चिम दिशा से आती हैं, इसलिए इसका नाम पश्चिमी विक्षोभ है। ये अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत की ओर अधिक ऊंचाई और तेज हवा के साथ यात्रा करते हैं जो पृथ्वी की सतह के पार पश्चिम से पूर्व की ओर बहती हैं। रास्ते में वे भूमध्य सागर, काला सागर, कैस्पियन सागर और अरब सागर से नमी लेते हैं।

Join Whatsapp 26