मेहता साहब... आंकड़े छुपाने से कम कैसे होंगे कोरोना पॉजीटिव, बताए 995 हकीकत हजार से पार, हालात चिंताजनक - Khulasa Online मेहता साहब... आंकड़े छुपाने से कम कैसे होंगे कोरोना पॉजीटिव, बताए 995 हकीकत हजार से पार, हालात चिंताजनक - Khulasa Online

मेहता साहब… आंकड़े छुपाने से कम कैसे होंगे कोरोना पॉजीटिव, बताए 995 हकीकत हजार से पार, हालात चिंताजनक

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  एक दिन की हल्की राहत के बाद फिर कोरोना आंकड़ों ने छलांग लगा दी है। अभी आई दूसरी रिपोर्ट के साथ ही बुधवार का कुल पॉजिटिव आंकड़ा 995 पर पहुंच गया है। सुबह की रिपोर्ट में 735 पॉजिटिव आए, शाम की रिपोर्ट में 260 पॉजिटिव मिले।

प्रशासन ने 995 पॉजिटिव दिनभर में बताये हैं जबकि हकीकत में यह आंकड़ा हजार के पार हुआ है। खास बात यह है कि कुल जांच 2965 हुई यानी एक बार फिर हर तीसरा टेस्ट पॉजिटिव आ रहा है। बुधवार सुबह बीकानेर में एक साथ 735 पॉजिटिव केस आए हैं। जबकि शाम को 260 केस पॉजिटिव रहे। उधर,बुधवार को कोरोना ने 11 की जान लील ली। इसके साथ ही अकेले मई में 46 की मौत इस महामारी के कारण हो गई। ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद हालात अनियंत्रित होते नजर आ रहे हैं।

कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि सुबह की रिपोर्ट में पॉजिटिव आए रोगी शहर के लगभग सभी क्षेत्रों से हैं। एक बार फिर कोविड ओपीडी, गंगाशहर व बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल से बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस आए हैं। बुधवार को जहां से पॉजिटिव बड़ी मात्रा में है उनमें मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, केजी काम्प्लेक्स रानी बाजार, मरुधर नगर, पवनपुरी, चौपड़ा बाड़ी, जवाहर नगर, नत्थूसर गेट, गडियाला, बिग्गा बास, आडसर बास डूंगरगढ़, मोमासर बास, देशनोक, कोलायत के हाडला, लमाणा भाटियान सहित अनेक क्षेत्रों में पॉजिटिव केस बढ़े हैं। गंगाशहर के लगभग सभी मोहल्लों में काेरोना के एक्टिव केस हैं।

 

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26