
बीकानेर में बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, तीसरी लहर का संकेत, विभाग के फूलने लगे हाथ-पांव, हो जाइए अलर्ट






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना की तीसरी लहर का संकेत आने लगा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार नए रोगी आने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। सोमवार को एक साथ चार नए कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट के हाथ पांव फूलने लगे हैं। बीकानेर में अब एक्टिव टव की संख्या ब?कर भी 21 हो गई है। अभी अभी आई लिस्ट के मुताबिक आज के दिन कोई मरीज रीकवर नहीं हुआ है। हॉस्पीटल में दो मरीज भर्ती है। 19 होम क्वारेंटइन है। आज यानी सोमवार को 348 सेम्पल लिए गए जिसमें से 4 पॉजीटिव रिपोर्ट हुए। खुलासा न्यूज अपील करता है कि कोरोना गाइडलाइन का सुनिश्चित पालन करें।
कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर
कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट
दिनांक: 27-12-2021
कुल सेम्पल- 348
पॉजिटिव- 04
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 21
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 02
होम क्वारेन्टइन- 19
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
0 माइक्रो कंटेनमेंट


