सोमवार से खुलेगीं अदालतें,ई—पास से मिलेगा प्रवेेश - Khulasa Online सोमवार से खुलेगीं अदालतें,ई—पास से मिलेगा प्रवेेश - Khulasa Online

सोमवार से खुलेगीं अदालतें,ई—पास से मिलेगा प्रवेेश

जयपुर। हाईकोर्ट में कोविड: 19 के चलते लॉकडाउन व दो सप्ताह की गर्मियों की छुट्टियों के बाद सोमवार से नियमित तौर पर फिर से न्यायिक कामकाज शुरू होगा,लेकिन हाईकोर्ट सहित अधीनस्थ अदालतों में सुनवाई के दौरान सोश्यल डिस्टेंसिंग रखने और मास्क लगाना आवश्यक होगा। वकीलों व पक्षकारों का प्रवेश ई-पास के जरिए होगा। हाईकोर्ट में केसों की सुनवाई सुबह 10.30 से 4.30 बजे तक होगी और इस दौरान एक घंटे का लंच रहेगा। जयपुर बैंच में सीजे सहित अन्य जज सुनवाई करेंगे और एक कोर्ट में सौ केसों को सूचीबद्द किया जाएगा। सुनवाई होने वाले केसों में नए व जरूरी केसों के अलावा तारीख वाले केस भी रहेंगे। हाईकोर्ट की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए ई-पास बनवाया जा सकेगा। साथ ही सभी वकीलों, कोर्टकर्मियों व अन्य पक्षकारों को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही कोर्ट में प्रवेश दिया जाएगा।
सुनवाई के दौरान रहेगी सोश्यल डिस्टेंसिंग…..
कोर्ट कक्षों में सुनवाई के दौरान सोश्यल डिस्टेंसिंग रहेगी और प्रत्येक कोर्ट में कुर्सियों की संख्या घटा दी गई है। हाईकोर्ट प्रशासन का प्रयास है कि कोर्ट रुम में केवल वही वकील रहें जिनके मुकदमों की सुनवाई हो रही हो। हाईकोर्ट ने अभी भी वीडियो काफ्रेंसिंग से सुनवाई का विकल्प खुला रखा है और जो वकील वीसी के जरिए सुनवाई करना चाहेगें उन्हें शाम 3.30 से 4.30 बजे तक मौका दिया जाएगा,लेकिन वीसी के जरिए केवल नए केस होने पर सभी वकीलों के वीसी पर उपलब्ध होने पर ही सुनवाई की जाएगी। इसके अलावा नए केसों को व्यक्तिगत या ई-फाईलिंग के जरिए दायर किया जा सकेगा।
जरूरी होगा मास्क लगाना
कोर्ट में वकीलों व पक्षकारों के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा। हालांकि कोर्ट गाउन और कोट पहनना वैकल्पिक होगा और दस्ताने पहनने की भी सलाह दी गई है। अभी लॉ इंटर्न्स का कोर्ट परिसर में प्रवेश वर्जित रहेगा। वहीं सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 65 साल से ज्यादा के वकीलों को व्यक्तिगत उपस्थिति से बचने की सलाह दी गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26