
वांछित अपराधी के संपर्क में था कांस्टेबल पहले लाइन हाजिर किया






हनुमानगढ़। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने रावतसर थाने से गत दिनों लाइन हाजिर किए गए कांस्टेबल सुखदेव को सस्पेंड कर दिया। कांस्टेबल की रावतसर में पोस्त सहित गिरफ्तार बीकानेर रेंज के टॉप-10 वांछित अपराधी प्रताप उर्फ रामप्रताप भूकर जिसे पुलिस तलाश कर रही थी, उसके साथ संपर्क का खुलासा हुआ था। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि रावतसर पुलिस ने डीएसटी टीम की मदद से 28 अप्रैल को बीकानेर रेंज के इनामी बदमाश रामप्रताप उर्फ प्रताप भूकर मेघाना नोहर को अवैध डोडा पोस्त, पिस्टल, कारतूस और कार सहित गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने रावतसर कस्बे में रहकर पिछले काफी समय से कार्य करना कबूला था। रावतसर थाने में तैनात कांस्टेबल सुखदेव की भूमिका संदिग्ध होने पर लाइन हाजिर कर दिया था। बाद में इस मामले की जांच रावतसर कार्यवाहक सीओ रमेश माचरा को सौंपी गई थी।जांच में लापरवाही सामने आने पर अब कांस्टेबल सुखदेव को निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल सुखदेव की टॉप-10 वांछित आरोपी रामप्रताप के पोस्त सहित पकड़े जाने के दो दिन पहले भी मोबाइल पर बात हुई थी। ऐसे में आशंका है कि वह उन दोनों में अक्सर मोबाइल और व्हाट्सएप कॉल से बातचीत होती थी और उसे यह पता था कि आरोपी यहीं रहकर अवैध धंधा कर रहा है जबकि पूरी रेंज की पुलिस उसकी तलाश में थी। हालांकि पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है जिसके बाद कई और खुलासे होने की संभावना है।


