Gold Silver

ऑनलाइन दर्ज होगी शिकायत पुलिस ने किया साइबर क्राइम रिस्पांस सेल का गठनय नंबर पर दे सकेंगे सूचना

बीकानेर। जिले में साइबर क्राइम की बढ़ती वारदातों को देख जिला पुलिस अधीक्षक ने साइबर फाइनेेंसिंयल फ्रोड के निवारण के लिए साइबर क्राइम रिस्पांस सेल का गठन किया है। सेल 24 घंटे कार्यरत रहेगी। इतना नहीं शिकायत दर्ज करवाने के लिए 100ए 0151.2206992 व 95304.13959 नंबर जारी किए हैं। एसपी योगेश यादव ने एडीशनल एसपी अमित कुमार के सुपरविजन में साइबर क्राइम रिस्पांस सेल का गठन किया है। पुलिस की ओर से जारी किए नंबर पर 24 ऑवर शिकायतकर्ता कॉल पर अपने साथ हुए ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत दर्ज करवा सकता है। उसे साइबर टीम के सदस्य को फ्रॉड से संबंधित जानकारी जैसे नाम व पताए पिनकोडए ईमेल.आईडीए अकाउंट डिटेलए ट्रांजक्शन आईडीए दिनांकए समयए बैंक नामए भुगतान का तरीकाए फ्रॉड का तरीकाए ठगी हुई राशिए फ्रोडर के मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी उपलब्ध करवानी होगी। साइबर टीम उक्त फ्रॉड की राशि को बैंक से होल्ड करवाकर पुनरू शिकायतकर्ता के खाते में फ्रॉड अमाउंट रिवर्ट करवाने की कार्यवाही करेगी। बैंक द्वारा 24 घंटे के अंदर ही फ्रॉड की राशि होल्ड करने की कार्यवाही की जा सकती है। शिकायतकर्ता को शिकायत दर्ज होने पर एक नंबर एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा।

Join Whatsapp 26