भारत में कंपनी 2024 तक लाएगी इलेक्ट्रिक कार, एपल और शाओमी भी कर रही काम

भारत में कंपनी 2024 तक लाएगी इलेक्ट्रिक कार, एपल और शाओमी भी कर रही काम

नई दिल्ली  स्मार्टफोन कंपनियां भी तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ ऑटोमोटिव स्पेस में एंट्री करने का प्लान बना रही हैं। खबर है कि मोबाइल बनाने वाली कंपनी ओप्पो भारतीय मार्केट में जल्द ही इलेक्ट्रिक कार लाएगी। एक नई रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक वाहन लाने पर काम कर रही है और पहले से ही इसके लिए प्लान बनाने की प्रोसेस में है। कंपनी कथित तौर पर भारत के लिए एक इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है, जिसे साल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्रोत से मिली जानकारी के आधार पर, BBK इलेक्ट्रॉनिक्स के स्मार्टफोन ब्रांड जैसे ओप्पो, रियलमी और वनप्लस इस समय भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल को डेवलप करने और लाने का प्लान बना रहे हैं। साल 2024 की शुरुआत में लॉन्चिंग के साथ पहली इलेक्ट्रिक कार ओप्पो की हो सकती है। हालांकि, इन ब्रांड्स ने अभी तक अपनी EV के डीटेल्स या ऐसे प्लान के बारे में कंफर्म नहीं किया है ।

एपल की ड्राइवरलैस इलेक्ट्रिक कार
एपल अपने प्रोजेक्ट टाइटन के तहत लंबे समय से फ्यूचरिस्टिक कार एपल ड्राइवरलैस कार लाने की तैयारी में है। ड्राइवरलैस कार पूरी तरह सेंसर बेस्ड होगी और इसमें बैठे लोग अपने स्मार्ट डिवाइस से ही कार को कंट्रोल कर सकेंगे। इसमें कार को राइट या लेफ्ट घुमाने के लिए स्टीयरिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |