25 नवंबर का राशिफल:12 में से 5 राशियों के लिए फायदे वाला रहेगा दिन - Khulasa Online 25 नवंबर का राशिफल:12 में से 5 राशियों के लिए फायदे वाला रहेगा दिन - Khulasa Online

25 नवंबर का राशिफल:12 में से 5 राशियों के लिए फायदे वाला रहेगा दिन

25 नवंबर, गुरुवार को चंद्रमा अपनी ही राशि और पुष्य नक्षत्र में रहेगा। जिससे ब्रह्म और शुभ नाम के योग बन रहे हैं। इनका फायदा 5 राशियों को मिलेगा। आज तुला, धनु और कुंभ राशि वाले लोगों को जॉब और बिजनेस में सितारों का साथ मिलेगा। साथ ही वृश्चिक और मीन राशि वाले लोगों को धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। इस तरह 5 राशियों के लिए दिन अच्छा रहेगा। इनके अलावा मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या और मकर राशि वाले लोगों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा। इन राशि वालों की जॉब और बिजनेस के कामों में सावधान रहना होगा। इन लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा।

 12 राशियों का फल

मेष – पॉजिटिव- आपको अपनी मेहनत और योग्यता का भरपूर लाभ मिलेगा। अपने बहुत से महत्वपूर्ण काम निपटाने में सफल रहेंगे। व्यस्तता की वजह से घर पर ज्यादा वक्त नहीं दे पाएंगे। हालांकि परिवारजनों का पूर्ण सहयोग बना रहेगा। हर बात को गहराई से समझना आपका विशेष गुण रहेगा।
नेगेटिव- जल्दी परिणाम हासिल करने के चक्कर में गलत गतिविधियों में ध्यान ना दें। क्योंकि इनकी वजह से आपकी भी मान हानि हो सकती हैं। बच्चों की तरफ से किसी प्रकार का तनाव रहेगा। घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रह सकती हैं।
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर किसी कर्मचारी की वजह से परेशानी हो सकती हैं। इस वक्त तनाव लेने की बजाए सूझबूझ से हल निकालना ज्यादा उचित रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में काम की अधिकता के कारण ओवरटाइम करना पड़ेगा।
लव- दांपत्य जीवन में मधुरता बनाकर रखें। मित्रों के साथ कुछ समय व्यतीत करना आपको तनावमुक्त रखेगा।
स्वास्थ्य- सकारात्मक परिस्थितियों में अपना मनोबल बनाकर रखें। ब्लड प्रेशर आदि की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8

वृष – पॉजिटिव- ग्रह गोचर तथा भाग्य दोनों ही आपके पक्ष में हैं। इसलिए समय का उचित सदुपयोग करना आपके लिए लाभदायक रहेगा आय के मार्ग भी प्रशस्त हो रहे हैं। भूमि संबंधी कोई कार्य रुका हुआ है तो उसके बनने की उचित संभावनाएं है।
नेगेटिव- वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन और सलाह की अवहेलना ना करें।ध्यान रखें कि व्यर्थ की गतिविधियों में बहुत अधिक धन का नुकसान ना हो। किसी भी प्रकार का लेनदेन करने से बचें।भाइयों के साथ संबंधों में तनाव उत्पन्न होगा। बड़े बुजुर्गों का उचित मान सम्मान बना कर रखना आवश्यक है।
व्यवसाय- वर्तमान बिजनेस गतिविधियों पर ध्यान दें। इस वक्त कोई नया फैसला लेने के लिए समय ठीक नहीं है। काम को लेकर कोई महत्वपूर्ण यात्रा हो सकती है। जो कि फायदेमंद साबित होगी। ऑफिशियल मामलों में लापरवाही करना नुकसान दे सकता है।
लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। मनोरंजन आमोद प्रमोद में भी समय व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु डायबिटीक लोग अपना विशेष ध्यान रखें। नियमित जांच करवाते रहें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 3

मिथुन – पॉजिटिव- बदलते परिवेश की वजह से कुछ नई नीतियां बनाई है, जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी। अगर बीमा या निवेश संबंधी कार्य भी निर्विघ्न संपन्न होंगे। किसी मित्र के साथ विशेष मुद्दे पर वार्तालाप के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
नेगेटिव- अधिकतर समय घर से बाहर की गतिविधियों में बीतेगा। परंतु व्यर्थ की गतिविधियों में समय लगाना उचित नहीं है।सिर्फ योजनाएं बनाने में समय नष्ट करें उन्हें कार्यरूप देना भी अति आवश्यक है। फाइनेंस संबंधी कार्यों में सावधानी रखें।
व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र की आंतरिक व्यवस्था में कुछ सुधार चल रहा है तो वास्तु संबंधी नियमों के जरीये सुधार लाना कार्यक्षेत्र के वातावरण को पॉजिटिव बनाएगा। साझेदारी संबंधी व्यवसाय में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है।
लव- दांपत्य संबंधों में नज़दीकियां रहेंगी। व्यर्थ की मौज मस्ती में समय ना व्यतीत करें।
स्वास्थ्य- मानसिक थकान की वजह से सिर दर्द व माइग्रेन जैसी समस्या महसूस होगी। अपने आराम के लिए भी समय निकालना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9

कर्क – पॉजिटिव- प्रॉपर्टी संबंधी खरीद-फरोख्त के मामलों में सफलता मिलेगी। प्रैक्टिकल सोच रखना आपको कोई निर्णय लेने में सहायक रहेगा। घर में किसी प्रिय मित्र का आगमन होगा तथा परिवार के साथ कोई मनोरंजक यात्रा भी संभव है।
नेगेटिव- इनकम की अपेक्षा खर्चों की अधिकता रहेगी। बजट बना कर रखना जरूरी है। भावना प्रधान होने की वजह से जरा सी भी नकारात्मक बात आपको व्यथित कर सकती है। जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा। बेहतर होगा कि फिजूल की बातों पर ध्यान ही ना दें।
व्यवसाय- इस समय बिजनेस संबंधी नई कार्यवाही शुरु ना करें क्योंकि व्यक्तिगत कारणों में ध्यान रहने की वजह से कुछ गलतियां होने की आशंका लग रही है। बेहतर होगा कि अपने कार्यों में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। युवा वर्ग को अपनी पढ़ाई से संबंधित ही जॉब मिलने की पूरी उम्मीद लग रही है।
लव- दांपत्य जीवन में मतभेद जैसी स्थिति न उत्पन्न होने दें। अपने व्यवहार को सकारात्मक बना कर रखना अति आवश्यक है।
स्वास्थ्य- सपना में सुधार आएगा सिर्फ अपने खान-पान और दिनचर्या को संयमित रखें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6

सिंह- पॉजिटिव- दिनचर्या तथा कार्य में कुछ सुधार आएगा तथा व्यवस्थित होने से आप अपने पूरे आत्मविश्वास द्वारा अपने अन्य कामों पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। मेहनत के अनुरूप ही आपको उचित परिणाम भी प्राप्त होंगे। सिर्फ़ फोकस होने की जरूरत है।
नेगेटिव- प्रतिस्पर्धा जैसी गतिविधियों से घबराएं नहीं।क्योंकि हारने का डर पर हावी हो रहा है। जिसकी वजह से आपके अंदर नकारात्मक विचार भी उत्पन्न हो रहे हैं। व्यवहार में लचीलापन लाएं तथा किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेने से परहेज ना करें।
व्यवसाय- व्यवसाय में आपकी व्यवस्थित कार्य प्रणाली के उचित परिणाम मिलेंगे तथा सभी गतिविधियां सुचारू रूप से संपन्न होती जाएंगी। संपर्क सूत्रों के द्वारा आपको महत्वपूर्ण भी प्राप्त होंगे। परंतु नौकरीपेशा लोगों को अवकाश में भी अपना काम पूरा करना पड़ेगा।
लव- जीवन साथी की अस्वस्थता की वजह से उनका सहयोग और देखभाल करना आपका दायित्व है हालांकि पारिवारिक जनों का एक दूसरे के प्रति पूर्ण सहयोग रहेगा।
स्वास्थ्य- तनाव की वजह से मांसपेशियों में दर्द व खिंचाव रह सकता है। व्यायाम मेडिटेशन में भी कुछ समय व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5

कन्या – पॉजिटिव- व्यावहारिक तरीके से अपने कार्यों को अंजाम दे। भावनाओं को एक हद तक सीमित रखें। कुछ महत्वपूर्ण लोगों के साथ आपके दोस्ताना संबंध बनेंगे। जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। युवा वर्ग को अपनी पहली आय होने से मन प्रफुल्लित रहेगा।
नेगेटिव- बच्चों को अपनी पढ़ाई संबंधी उचित परिणाम ना मिलने से कुछ तनाव की स्थिति रह सकती है। परंतु दूसरों की बातों में ध्यान ना दे कर अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास रखें। अवश्य ही मनोबल बढ़ेगा। कोई कोर्ट केस संबंधी मामला अगर चल रहा है, तो उस पर बहुत अधिक सावधानी से कार्य करें।
व्यवसाय- अपनी व्यवसाय संबंधी कार्यप्रणाली किसी से शेयर न करें। क्योंकि आपकी जो योजना दूसरों के समक्ष जाहिर हो जाएगी। उससे काम बिगड़ सकते हैं। काम में परिवार जनों का सहयोग लेना भी आप के तनाव को कम करेगा।
लव- जीवनसाथी के प्रति आप की संवेदनशीलता संबंधों को और अधिक खुशनुमा बनाएगा। प्रेम संबंध भी मर्यादित रहेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होना उचित नहीं है। गलत खानपान की वजह से पेट खराब रह सकता है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 2

तुला – पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति आपके पक्ष में बनी हुई है। वैसे भी तुला राशि के लोग संतुलित और व्यवस्थित होते हैं। आपकी उत्तम कार्य प्रणाली से लाभ के भी नए मार्ग प्रशस्त होंगे । किसी नजदीकी रिश्तेदार के यहां धार्मिक आयोजन में भी जाने का अवसर प्राप्त होगा।
नेगेटिव- परंतु इगो और अति आत्मविश्वास की स्थिति आपके लिए समस्याएं भी खड़ी कर सकती है। योजनाएं बनाने के साथ-साथ उन्हें कार्य रूप देना भी अति आवश्यक है। संतान का मार्गदर्शन करते रहें वरना उन की किसी गतिविधि की वजह से घर में तनाव व्याप्त हो सकता है।
व्यवसाय- व्यावसायिक काम घर से ही करें। कुछ पर्सनल बातों की वजह से कार्यक्षेत्र में जाना संभव नहीं होगा। हालांकि परिजनों का सहयोग द्वारा भी आपके कार्यभार में सहायता मिलेगी। मार्केटिंग और मीडिया संबंधित कामों में सावधानी रखें।
लव- जीवनसाथी का आत्मविश्वास व सहयोग आपके मनोबल को बनाकर रखेगा। तथा प्रेमी प्रेमिका को भी मुलाकात का अवसर मिलेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना करें।थायराइड से संबंधित समस्या बढ़ सकती है। अपनी जांच अवश्य करवाएं।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 1

वृश्चिक – पॉजिटिव– अनुभवी तथा सकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के सानिध्य में भी कुछ समय जरूर दे। उनके अनुभव आपके लिए सहायक रहेंगे तथा विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता भी प्रदान करेगी। आय के साधनों में वृद्धि होगी। तथा कुछ समय से चल रही समस्या का उचित समाधान भी मिलेगा।
नेगेटिव- गुस्से व आवेश पर काबू रखें। किसी नजदीकी संबंधी अथवा मित्र के साथ छोटी सी बात को लेकर वाद विवाद की स्थिति भी बन सकती है। दूसरों को सलाह देने की अपेक्षा अपने स्वभाव को बदलना ज्यादा जरूरी है। बिन मांगे सलाह देना उचित नहीं है।
व्यवसाय- व्यवसाय में पिछले कुछ समय में जो परिवर्तन किए हैं उसका उचित परिणाम हासिल होने वाला है। साथ ही कार्य क्षेत्र में आपका वर्चस्व भी बना रहेगा। तथा लाभदायक स्थितियां भी दस्तक दे रही हैं। परंतु अत्यधिक मेहनत करने की भी आवश्यकता है। ऑफिस का माहौल सुखद रहेगा।
लव- प्रेम संबंधों को विवाह मैं परिणित होने हेतु योजनाओं में कुछ व्यवधान आ सकते हैं परंतु परिवार को मनाने में आप सफल भी रहेंगे।
स्वास्थ्य- गलत खानपान की वजह से गला खराब हो सकता है। लापरवाही ना बरतें।
भाग्यशाली रंग- बैंगनी, भाग्यशाली अंक- 5

धनु – पॉजिटिव- आपकी मेहनत रंग लाएगी। उचित प्रयासों से आर्थिक स्थिति अधिक बेहतर होगी। तथा कोई निवेश संबंधी योजनाएं भी बनेंगे। संतान की विदेश जाने संबंधित कार्यवाही भी शुरू हो जाएगी। पिता या पिता समान किसी व्यक्ति का सहयोग आपके लिए भाग्योदय कारक रहेगा।
नेगेटिव- परंतु स्वभाव में स्वार्थी पर लाना और आत्म केंद्रित होना निकट अष्ट लोगों को नाराज भी कर सकता है। वसीयत संबंधी मामले उठ सकते हैं। बहुत अधिक धैर्य व संयम से काम लेने की आवश्यकता है। कुछ समय आध्यात्मिक और धार्मिक गतिविधियों पर भी व्यतीत करें।
व्यवसाय- ग्रह स्थिति अनुकूल है। आपके व्यवसायिक काम स्वतः ही बनते जाएंगे। सहयोगी तथा कर्मचारियों का भी आपके कार्यों के प्रति पूर्ण सहयोग रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को स्थानांतरण संबंधी कोई सूचना मिल सकती है जो कि बेहतर रहेगी।
लव- पति-पत्नी तथा प्रेम संबंध खुशनुमा रहेंगे। साथ ही मित्रों के साथ मेल मिलाप भी प्रसन्नता देगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। सिर्फ दिनचर्या व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 6

मकर – पॉजिटिव- कोई नजदीकी अथवा दूरदराज यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है। जो कि यादगार रहेगा।आपका हर काम को योजनाबद्ध तरीके से करना तथा अपने कार्यों के प्रति समर्पित भाव आपको सफलता प्रदान करेगा। युवाओं की रुचि सामाजिक अथवा आध्यात्मिक कार्यों में भी बढ़ेगी।
नेगेटिव- परंतु किसी व्यक्तिगत कारणों की वजह से तनाव रह सकता है। परंतु तनाव लेने की बजाय सूझबूझ से समस्या का हल निकाले वरना इसका नकारात्मक असर परिवार पर भी पड़ेगा। विद्यार्थी गण अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें क्योंकि उसकी वजह से शिक्षा में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है।
व्यवसाय- इस वक्त बिजनेस में कुछ परेशानियां रहेंगी। बहुत अधिक प्रतिस्पर्द्धा का सामना करना पड़ेगा। परंतु थोड़ी सी सावधानी से आप इन समस्याओं से निकल भी जाएंगे। सिर्फ सूझबूझ और कूटनीति से काम लेने की जरूरत है। ऑफिस में सहयोगियों के साथ संबंध ना खराब होने दे।
लव- व्यवसायिक तनाव असर परिवार पर भी पड़ेगा। जीवनसाथी अथवा परिवार जनों का अपनी समस्या निवारण हेतु सहयोग अवश्य लें।
स्वास्थ्य- थकान की वजह से पैरों में सूजन और दर्द जैसी समस्या रहेगी। समय-समय पर आराम लेना भी आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- गहरा पीला, भाग्यशाली अंक- 9

कुंभ – पॉजिटिव- ग्रह गोचर आपके पक्ष में है।आपको अपनी मेहनत और प्रयासों के उचित परिणाम हासिल होने वाले है। भाइयों के साथ संबंधों में मधुरता आएगी तथा बीती हुई कुछ नकारात्मक गलतफहमियां भी दूर होंगी। और आप काफी हद तक सुकून और शांति महसूस करेंगे।
नेगेटिव- भावुकता और जल्दबाजी में आकर कोई भी नहीं डाले। पहले सोच विचार अवश्य करें वरना कोई आपकी बातों का गलत फायदा उठाएगा। इसलिए ऐसे लोगों से दूर ही रहे। संतानपक्ष की और से भी कोई नकारात्मक बात पता चलने से टेंशन रहेगी।
व्यवसाय- प्रॉपर्टी या कमीशन संबंधी बिजनेस में बेहतरीन डील होने की संभावना है। अन्य व्यवसाय में आज बाहरी गतिविधियों और संपर्क सूत्रों से किसी भी प्रकार का व्यापारिक अनुबंध ना करें। क्योंकि कोई धोखा घड़ी हो सकती है।
लव- पति-पत्नी में बच्चों की वजह से नोकझोंक रह सकती है। अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय परिवार के लिए भी निकालना आवश्यक है।
स्वास्थ्य- मौसम में अचानक बदलाव की वजह से नजला जुखाम जैसी परेशानी रहेगी। अपना उचित इलाज अवश्य लें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3

मीन – पॉजिटिव– तथा आप अपनी बुद्धिमता के बल पर कई परेशानियों से निजात पा लेंगे। आपका कर्म प्रधान होना तथा समय अनुसार अपने दिनचर्या को व्यवस्थित रखना आपके लिए सहायक रहेगा।घर में बच्चे की किलकारी संबंधी सूचना मिलने से प्रसन्नता पूर्ण वातावरण रहेगा।
नेगेटिव- कुछ पारिवारिक समस्याएं रह सकती हैं। के किसी सदस्य के दांपत्य जीवन में मनमुटाव होने से चिंता रहेगी। गुस्से व क्रोध की अपेक्षा धैर्य और संयम से परिस्थितियों को संभालना आवश्यक है।
व्यवसाय- समय अनुसार व्यवसायिक व्यवस्था में भी सुधार आ रहा है।बिल्डर व प्रॉपर्टी डीलर आज उचित मुनाफा कमाएंगे। तथा आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी। युवा वर्ग अपने कैरियर संबंधी कोई अच्छा समाचार मिल सकता है।
लव- दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। प्रेम संबंध किसी गलतफहमी की वजह से टूट भी सकते हैं। एक दूसरे के प्रति विश्वास की भावना रखें।
स्वास्थ्य- योगा मेडिटेशन करें ,साथ ही प्रकृति के अधिक से अधिक निकट रहे। इससे आप शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26