Gold Silver

स्कूल गया बच्चा आया करंट की चपेट में,हुई मौत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के पूगल थानान्तर्गत बिजली लाइन की चपेट में आने एक बालक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पूगल के शिवनगर की राजकीय स्कूल के दसवीं का छात्र अनिल दान पुत्र चमनदान चारण करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अनिल आज सुबह स्कूल गया था। जिससे उसके शिक्षक ने डंडा मंगवाया और इस दौरान वह पेड़ पर चढ़ा। जहां पेड़ के पास से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। इस हादसे के बाद ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया। लोगों ने बताया कि लंबे समय से विद्युत लाइन से करंट की शिकायतें की जाने के बाद भी इसे दुरूस्त नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण एक घर का चिराग बुझ गया।

Join Whatsapp 26