चिकित्सा भवन में आखिर क्यों गूजें जैकारे,जाने पूरा मामला - Khulasa Online चिकित्सा भवन में आखिर क्यों गूजें जैकारे,जाने पूरा मामला - Khulasa Online

चिकित्सा भवन में आखिर क्यों गूजें जैकारे,जाने पूरा मामला

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बहुप्रतीक्षित कोरोना वैक्सीन की पहली खेप गुरुवार शाम बीकानेर पहुंची। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की रिसर्च पर आधारित तथा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया व एस्ट्रेजनेका द्वारा निर्मित कोवीशील्ड वैक्सीन की 18,490 डोज 7 बक्सों में बीकानेर पहुंची। ब्लॉक सीएमओ श्रीडूंगरगढ़ डॉ संतोष आर्य के नेतृत्व में पूरे पुलिस जाब्ते के एस्कोर्ट के साथ वैक्सीन जयपुर स्थित राज्य वैक्सीन स्टोर से रवाना होकर बीकानेर स्वास्थ्य भवन स्थित जिला वैक्सीन स्टोर में पहुंचाई गई। वैक्सीन का स्वागत करने एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप, आरसीएचओ डॉ आरके गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेंद्र तनेजा, उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विकास हर्ष, यूएनडीपी के योगेश शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के उच्चाधिकारी पहुंचे। स्वास्थ्य भवन स्थित शिव मंदिर के आगे पूर्ण मंत्रोच्चार के साथ वैक्सीन को उतारा गया। तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा से वैक्सीन का स्वागत सत्कार किया गया। मिठाइयां बांटी गई। भारत माता के जयकारों से स्वास्थ्य भवन गूँज उठा। वैक्सीन को जिला वैक्सीन स्टोर में बने वॉक इन कूलर में व्यवस्थित रखा गया है जिसमें तापमान 2 से 8 डिग्री के बीच रहता है। पूरा पुलिस जाब्ता वैक्सीन की सुरक्षा में तैनात हो गया है। एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा ने मकर सक्रांति के दिन को बीकानेर के लिए ऐतिहासिक बताया और माना कि इस वैक्सीन के साथ कोरोना की उल्टी गिनती सच में शुरू हो गई है। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने जानकारी दी कि यह वैक्सीन आवश्यकता अनुसार पूर्ण सुरक्षा रखते हुए सभी पांच तय सत्र स्थलों पर पहुंचाई जाएगी। उन्होंने वैक्सीन पहुंचने पर पूरे विभाग सहित सभी को बधाई प्रेषित की।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26