
ट्रैक्टर के नीचे दबने से बच्ची की मौत,पिता चला रहा था ट्रैक्टर






बीकानेर। नोखा उपखंड के जसरासर थाना क्षेत्र के बक्सु गांव में एक घर में खेलते खेलते बच्ची टैक्टर के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बच्ची सरोज कंवर(07) पुत्री हनुमानसिंह अपने घर के बाहर खेल रही थी, खेलते खेलते अचानक टैक्टर के नीचे आने से सरोज कंवर की मौत हो गई।
हादसे के बाद परिजन बच्ची को बागड़ी रेफरल अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता हनुमान सिंह ही टैक्टर चला रहे थे, घर में मकान निर्माण का काम चल रहा था, इसलिए टैक्टर को आगे पीछे कर रहे थे। इस दौरान बच्ची खेलते खेलते टैक्टर के नीचे आ गई। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नोखा के बागड़ी रेफरल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। उसके बाद जसरासर पुलिस को सूचना दी।


