मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को फिर चेताया, कहा सुधर जाओं अन्यथा सरकार करेगी सख्ती - Khulasa Online मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को फिर चेताया, कहा सुधर जाओं अन्यथा सरकार करेगी सख्ती - Khulasa Online

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को फिर चेताया, कहा सुधर जाओं अन्यथा सरकार करेगी सख्ती

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बावजूद प्रदेशवासी अपने लापरवाही भरे व्यवहार में बदलाव लाकर मास्क पहनने, उचित दूरी बनाए रखने तथा भीड़ से दूर रहने के हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना नहीं करेंगे, तो राज्य सरकार सख्त कदम उठाने पर मजबूर होगी। शनिवार रात को गहलोत कोरोना संक्रमण और टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की।
उदयपुर में हर तीसरा व्यक्ति पॉजीटिव
गहलोत ने बताया कि उदयपुर में सबसे तेज गति से संक्रमण फैलने के कारण रात्रिकालीन कफ्र्यू शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक 12 घण्टे की अवधि के लिए लगाया गया है। उन्होंने कहा कि उदयपुर में बड़ी संख्या में टेस्ट किए जा रहे हैं, फिर भी हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है। यहां पॉजिटीविटी दर 30 प्रतिशत तक पहुंचने के साथ ही शहर के अस्पतालों में 66 प्रतिशत आईसीयू और ऑक्सीजन बेड पर मरीज भर्ती हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोटा, जोधपुर और जयपुर में भी संक्रमण की गति काफी तेज है। इन शहरों में शनिवार को पॉजिटिविटी दर क्रमश: 22, 15 और 8.4 प्रतिशत रही, जो गम्भीर चिंता का विषय है।
कोरोना पर लगाम: विशेषज्ञों ने दिए ये सुझाव
शादी एवं सामाजिक आयोजनों में 50 लोग ही शामिल हो।
रात्रि कफ्र्यू शाम 6 से सुबह 6 बजे तक हो।
धार्मिक मेलों, उत्सवों, जुलूस आदि पर रोक लगे।
निजी कार्यालयों में उपस्थिति 75 प्रतिशत की जाए।
रेस्टोरेंट आदि में केवल च्टेक-अवेच् की सुविधा हो।
कोचिंग संस्थानों में कक्षाओं पर रोक लगाई जाए।
स्कूलों एवं शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों को केवल परीक्षा के लिए ही प्रवेश हो।
बसों एवं अन्य सार्वजनिक वाहनों में यात्रियों की संख्या 50त्न की जाए।
रविवार को 4 लाख वैक्सीन और भेजेगा केंद्र
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कई स्थानों पर कोविड टीकाकरण का काम रोकना पड़ सकता है। शनिवार को कई जिलों में वैक्सीन खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने रविवार को वैक्सीन के 4 लाख डोज उपलब्ध कराने की बात कही है, लेकिन हमारे पास 5 लाख 80 हजार वैक्सीन प्रतिदिन लगाने की क्षमता है, जो देश में सर्वाधिक है।
ऐसे में, 4 लाख डोज एक दिन में लगाने के लिए भी पर्याप्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सभी उपलब्ध वैक्सीन की डोज लगा देने के बाद राजस्थान चाहकर भी 11 अप्रेल से 14 अप्रेल के दौरान केंद्र सरकार के च्टीका उत्सवच् में दुर्भाग्य से नहीं मना सकेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26