नाले से बरामद हुई कार, चारों फाटक थे बंद.... कार खोली तो उड़ गए होश - Khulasa Online नाले से बरामद हुई कार, चारों फाटक थे बंद.... कार खोली तो उड़ गए होश - Khulasa Online

नाले से बरामद हुई कार, चारों फाटक थे बंद…. कार खोली तो उड़ गए होश

जयपुर जलकुंभी से भरे अमानीशाह नाले मंे आज देर रात फिर से एक कार जा गिरी। कार गिरी होने की सूचना आज सवेरे लोगों ने पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची ओर सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने प्रयास कर कार को बाहर निकाला और कार नंबरों के बारे मंे पुलिस को सूचना दी। कार में कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। दस्तावेज और कार नंबरों के आधार पर पुलिस कार मालिक की तलाश मंे जुट गई है।

टाटा कंपनी की इस लग्जरी कार में पुलिस को एक मोबाइल फोन और रिस्ट वाॅच भी मिली है। पानी में रहने के कारण मोबाइल फोन बंद हो गया है। उसे भी रिपेयर कराने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि रात के अंधेरे में अंबाबाड़ी नाले में कार गिरने का यह कुछ दिनों में ही तीसरा केस है। गनीमत यह रही कि हर बार कार सवार और कार चालकों को बचा लिया गया है। कार और उसमंे मिले सामान के बारे में पुलिस ने और जांच की तो पता चला कि कार किसी भट्टा बस्ती निवासी किसी व्यक्ति के नाम है।

साथ ही कार में जो आईफोन मिला वह मानसरोवर में किसी का था। कार के चारों फाटक बंद थे और कार का पीछे का शीशा तोड़ा गया था ताकि बाहर निकला जा सके। बताया जा रहा है कि कार में एक लड़की भी थी। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26